- सुपर-4 में कब होगा भारत-पाकिस्तान का मुकाबला
- सुपर-4 राउंड में जगह बनाने वाली टीमें
- सुपर-4 और फाइनल का पूरा शेड्यूल और वेन्यू: –
Asia cup 2023 Super 4 Schedule: एशिया कप 2023 के सुपर-4 स्टेज मुकाबले आज से शुरू होने जा रहे है। नेपाल और अफगानिस्तान की टीमें टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी हैं। सुपर-4 में भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश और श्रीलंका ने जगह बना ली है। आज पहला मुकाबला बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा। सुपर 4 स्टेज में कुल 6 मैच खेले जाएंगे, जिसके बाद फाइनल के लिए दो टीमों का नाम सामने आ जाएगा।
सुपर-4 में कब होगा भारत-पाकिस्तान का मुकाबला
(India-Pakistan Match in Super-4 Stage)
भारत और पाकिस्तान के बीच ग्रुप मैच तो बारिश की वजह से धुल गया था। उस मैच में भारत ने बल्लेबाजी की थी लेकिन पाकिस्तान की पारी शुरू भी नहीं हो सकी थी। ऐसे में दोनों टीमों को एक-एक अंक मिला। लेकिन फैंस के लिए अच्छा है कि सुपर-4 में एक बार फिर 10 सितंबर को भारत-पाक मैच होगा।
यह भी पढ़े: Team India World Cup Squad: चुनी गई विश्वकप के लिए भारतीय टीम, 3 प्लेयर रहे अनलकी, 15 को मिली जगह
सुपर-4 राउंड में जगह बनाने वाली टीमें
(Teams in Super-4 round)
एशिया कप 2023 में भारत और पाकिस्तान की टीमें ग्रुप-ए से और श्रीलंका और बांग्लादेश की टीम ग्रुप-बी से सुपर-4 राउंड में आई हैं। वही नेपाल और अफगानिस्तान की टीमें ग्रुप मैचों में हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है।
यह भी पढ़े: Team India के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की पत्नी ने दिया बेटे को जन्म, राम के योद्धा का दिया नाम
सुपर-4 और फाइनल का पूरा शेड्यूल और वेन्यू: –
(Super 4- Final full schedule and venue)
तारीख | मैच | जगह |
6 सितंबर | पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश | लाहौर |
9 सितंबर | श्रीलंका बनाम बांग्लादेश | कोलंबो |
10 सितंबर | पाकिस्तान बनाम भारत | कोलंबो |
12 सितंबर | भारत बनाम श्रीलंका | कोलंबो |
14 सितंबर | पाकिस्तान बनाम श्रीलंका | कोलंबो |
15 सितंबर | भारत बनाम बांग्लादेश | कोलंबो |
एशिया कप 2023 का फाइनल मुकाबला 17 सितंबर को कोलंबो में खेला जाएगा।
यह भी पढ़े: Asia Cup 2023 Live Streaming Free: कैसे देखें एशिया कप मैचों का फ्री लाइव प्रसारण, पढ़े पूरी जानकारी