- मदेरणा ने दिए 100 में से नंबर
- मदेरणा अपने बयानों से सुर्खियों में
जयपुर। राजस्थान में विधानसभा चुनाव होने वाल है। ऐसे में कांग्रेस सत्ता में बने रहने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। सीएम अशोक गहलोत योजनाओ तथा विकास कार्यों के आधार पर सरकार रिपिट करने की बात कह रहे है। वहीं दूसरी और कांग्रेस सरकार के विधायक अपने रिपोर्ट कार्ड लेकर जनता के बीच पहुंच रहे है। कांग्रेस विधायक दिव्या मदेरणा की और से अपना रिपोर्ट कार्ड जारी किया गया है। मदेरणा ने कहा यदि आप मुझे नंबर देते है तो आपको 100 में से 100 ही देने पड़ेंगे मैंने इतना काम किया है।
यह भी पढ़े: श्रीनाथजी ने अजमेर में लिया था 42 दिन का विश्राम, ब्रज से मेवड़ा पहुंचे थे प्रभु
भाजपा के पूर्व विधायक ने कसा तंज
कांग्रेस विधायक दिव्या मदेरणा के दावे के बाद भाजपा के पूर्व विधायक तथा मंत्री भैराराम सियोल ने तंज कसते हुए कहा आपने परिक्षा दे दी है। अब जनता को कॉपी चेक करने दो आपने 100 में से 100 काम किए या 20 ये जनता तय करेंगी। सियोल ने चुटकी लेते हुए कहा मुझे पेपर लीक की बू आ रही है। लॉ एंड ऑर्डर की हालत तो सख्त है। सरकारी कार्यालय में भ्रष्टाचार तो वहीं किसान सड़कों पर रहा। भैराराम सियोल ने आसियां के विकास पर कई सवाल खड़े कर दिए। सियोल ने कहा क्षेत्र के सभी नलकूप फेल है।
यह भी पढ़े: राजेंद्र गुढ़ा करेंगे सबसे बड़ा खेला! राजस्थान में महाराष्ट्र के सीएम लेंगे भाजपा-कांग्रेस की फिरकी
मदेरणा अपने बयानों के कारण सुर्खियों में
दिव्या मदेरणा ओसियां विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस की विधायक है। मदेरणा अपने बयानों के कारण सुर्खियों में रही है। मदेरणा ने चुनाव को देखते हुए वोट मांगने शुरू कर दिए है। विधानसभा क्षेत्र के चिराई गांव मे मदेरणा ने मतदाताओं को संबोधित करते हुए कहा आपको 100 में से 100 नंबर मुझे देने होंगे। मैंने इतना काम किया है। मदेरणा ने कहा राज्य में बिजली की समस्या है यहा जैसे करते थे वैसे ही करते रहें। समस्या आती है तो उसका निस्तारण हम करते है। कुछ दिनों पहले भी मदेरणा ने बयान देते हुए कहा था। अंकुडिया डालकर बिजली चोरी करे कोई रोकने वाला नहीं है।