- तृतीय श्रेणी शिक्षकों का तबादला
- अशोक गहलोत का बड़ा बयान
Third grade teachers Transfer : करीब तीन लाख शिक्षकों के तीन साल के इंतजार फिर अधूरा ही रह गया। शिक्षक दिवस पर ही लाखों शिक्षकों के सपनों पर एक बार फिर राजस्थान में पानी फिर गया है। राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत के एक बयान से तृतीय श्रेणी शिक्षकों का पिछले तीन सालों से तबादलों का इंतजार फिर लम्बा खिंच गया है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने वादे तोड़ते हुए शिक्षकों को नई नीति बनने के बाद तक इंतजार करने के लिए कहा है।
यह भी पढ़े: janmashtami 2023: चंबल तट पर नंद ग्राम में विराजे देश दुनिया के प्रथम पीठ भगवान मथुराधीश
तीन सालों से मिल रहे है आश्वासन
सरकार की ओर से एक ओर तो शिक्षकों की ताबड़तोड़ भर्तियां निकाली जा रही हैं। वहीं पुराने शिक्षक अपने तबादलों जैसी अन्य समस्याओं से जूझ रहे हैं। ऐसे में सरकार की ओर से बार बार उन्हें आश्वासन ही मिलते हैं। पूर्व शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा के कार्यकाल में भी शिक्षकों से ऑनलाइन एप्लिकेशन देने की मांग की गई थी। जिसके बाद भी सरकार की ओर से इस मामले में कोई काम नहीं किया गया।
यह भी पढ़े: 14 अक्टूबर को लगा रहा Solar Eclipse 2023: इन पांच राशि वालों के लिए अशुभ होगा सूर्यग्रहण
क्यों टूटे शिक्षकों के सपनें
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बयान से शिक्षकों के सपने एक बार फिर अधूरे रह गए हैं। क्योंकि उन्होंने साफ किया है किे नई नीति बनने तक तृतीय श्रेणी शिक्षकों के तबादले रुके रहेंगे। ऐसे में लम्बे समय से ढाई लाख से ज्यादा शिक्षक जो तबादलों का इंतजार कर रहे हैं उनकी आस टूट गई है।
यह भी पढ़े: Solar Eclipse 2023: जल्द अंधेरे में होगा देश … डूब जाएगा सूरज, NASA ने दी ये बहुत बड़ी जानकारी
पहले नीति फिर होंगे ट्रांसफर
मंगलवार 5 सितंबर को शिक्षक दिवस पर बोलते हुए जयपुर में सीएम गहलोत ने बिड़ला ऑडिटोरियम में यह घोषणा की। जिसमें तृतीय श्रेणी शिक्षकों के ट्रांसफर नई तबादला नीति बनने के बाद की बात कही। उन्होंने कहा कि अगर पहले तबादले हुए तो कई स्कूलें खाली हो जाएंगी। जिससे शिक्षण व्यवस्था पर बहुत प्रभाव पड़ेगा।