- बोल्ड अवतार में लॉन्च हुई Astor Blackstorm
- AI असिस्टेंट पाने वाली पहली SUV
जयपुर। बोल्ड और स्टाइलिश, अट्रैक्टिव लुक, नया अंदाज और भी बहुत कुछ। हम किसी फैशन मॉडल्स की बात नहीं कर रहे बल्कि ऐसे ही दमदार फीचर्स आपको MG Astor Blackstorm में मिलने वाले हैं। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और एडवांस ड्राइविंग असिस्टेंट सिस्टम जैसे दमदार फीचर रखने वाली इस धांसू SUV को देखकर हर कोई इसका दिवाना हो गया। एक्सटीरियर और इंटीरियर दोनों में बड़े बदलाव के साथ MG Astor Blackstorm को लॉन्च किया गया है। जानते हैं इसकी खासियत के बारे में-
यह भी पढ़े- G20 Summit Security:किराए की कारों में सफर करेंगे विदेशी लीडर्स, खूबियां जान रह जाएंगे हैरान
बोल्ड अवतार में लॉन्च हुई Astor Blackstorm
बता दें कि MG Motor तकरीबन 100 साल पुरानी ब्रिटिश ऑटोमोबाइल कंपनी है। इस कंपनी ने फेस्टिव सीजन की डिमांड को देखते हुए बुधवार यानि 6 सितंबर को Astor Blackstorm एडिशन लॉन्च किया है। रेगुलर मॉडल से बिल्कुल अलग इस SUV को स्टाइलिश लुक दिया गया है। SUV की शुरुआती कीमत 14,47,800 रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है। अगर इसके हाइलाइट्स फीचर की बात करें तो इसमें ऑल-ब्लैक हनीकॉम्ब पैटर्न ग्रिल, लाल रंग में पेंट किए गए फ्रंट ब्रेक कैलिपर्स के साथ ब्लैक अलॉय व्हील, ब्लैक फिनिश्ड हेडलैंप, ब्लैक रूफ रेल्स और डोर गार्निश और फ्रंट फेंडर पर ब्लैकस्टोर्म बैज शामिल है।
यह भी पढ़े- मार्केट में धमाका करने आ रही ये स्पोर्ट्स बाइक, यंगस्टर्स देखते ही हो जाएंगे दिवाने
AI असिस्टेंट पाने वाली पहली SUV
Astor कंपनी के ग्लोबल पोर्टफोलियो में पर्सनल आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) असिस्टेंट पाने वाली पहली कार है। इसके साथ ही इसमें जो सबसे अलग और खास फीचर है वो एडवांस ड्राइविंग असिस्टेंट सिस्टम। इस फीचर से ड्राइविंग करना और भी सेफ होगा। इनके अलावा इसमें 10.1 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, पैनोरमिक सनरूफ, ऑटोमेटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग और 360 डिग्री कैमरा जैसे प्रोग्राम भी शामिल है। इसके इंजन में कोई बदलाव नहीं करते हुए पहले की तरह ही 1.5 लीटर नेचुरल एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ आती है जो कि 108bhp की पावर और 144Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इस इंजन को 5-स्पीड मैनुअल और CVT ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है।