- फोन में भूलकर भी नहीं लगाए टाइट कवर
- नोट में यूज होता है आग भड़काने वाला कैमिकल
जयपुर। जमाना तेजी से आगे बढ़ रहा है। स्मार्टफोन का दौर है। बिना स्मार्टफोन लाइफ की कल्पना करना भी कठिन हैं। लेकिन कुछ लोगों के लिए स्मार्टफोन जरुरत से ज्यादा फैशन का साधन बन गया हैं। खासकर लड़कियों के लिए। देखा जाता है कि लड़कियां अक्सर अपने स्मार्टफोन के कवर के पीछे पैसे रखती हैं। आजकल यह ट्रेंड काफी देखा जा सकता है। लेकिन आपका यह शौक-आपका यह फैशन आपके लिए -आपकी मौत को दावत दे सकता है।
फोन में भूलकर भी नहीं लगाए टाइट कवर
दरअसल मोबाइल के कवर में पैसे रखने से कई नुकसान होते हें। इससे आपकी जान भी जा सकती है। फोन के पीछे जो रुपये रखते और टाइट कवर लगाते हैं उससे ब्लास्ट होने का खतरा और भी बढ़ जाता है। आपने देखा होगा कि अक्सर कई बार फोन हीट होने लगता है। मोबाइल हीट के कारण फोन के कवर में रखे नोट में आग लग सकती है। उस नोट को बनाने में जो कैमिकल यूज किया है वो आग को और भी भड़काने का काम करते हैं।
यह भी पढ़े- ज्वेलरी की दुकान को लुटने से बचाने के लिए आ गई जबरदस्त डिवाइस, 12वीं के बच्चों ने किया कमाल
नोट में यूज होता है आग भड़काने वाला कैमिकल
जिससे और भी ज्यादा रिस्क हो जाती है कि आपकी जिंदगी खतरे में पड़ सकती है। इसलिए कहा जाता है कि फोन का कवर हल्का ढीला होना चाहिए ताकि जो फोन हीट हो रहा है वो नॉर्मल कंडीशन में आ सके और हिटिंग इतनी ज्यादा ना बढ़े कि फोन ब्लास्ट हो जाएं। इसलिए फोन के कवर में पैसे रखते हैं तो यह आदत को आज ही भूल जाइए।