- 10 साल से कर रहे इंतजार
- जयपुर मेट्रो संयुक्त कर्मचारी संघ के नेतृत्व में आंदोलन
जयपुर। प्रमोशन पॉलिसी नहीं बनने से नाराज जयपुर मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (जेएमआरसी) के कर्मचारी 19 सितंबर से मेट्रो ट्रेन का संचालन बंदकरने की चेतावनी दे रहे हैं। प्रमोशन पॉलिसी लागू न होने से नाराज कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर बुधवार से धरने और काली पट्टी बांधकर इस आंदोलन की शुरुआत की। कर्मचारी नेताओं के अनुसार वे इस आंदोलन को चरणों में चलाने वाले हैं। फिर भी यदि प्रशासन उनकी मांगों को नहीं मानता तो 19 सितंबर सभी कर्मचारी कार्य का बहिष्कार कर मेट्रो का संचालन बंद कर देंगे।
यह भी पढ़े 551 किलो फूलों के बंगले में विराजेंगे कृष्ण-बलराम, जयपुर गोविंद देवजी मंदिर में ये बातें होंगी खास
जयपुर मेट्रो संयुक्त कर्मचारी संघ के नेतृत्व में हो रहे आंदोलन में पहले दिन ही कर्मचारियों ने मेट्रो भवन के बाहर प्रदर्शन किया। अध्यक्ष रामकरण पंवार के नेतृत्व में हो रहे प्रदर्शन में कर्मचारियों को पुलिस प्रशासन ने धरने के लिए टेंट नहीं लगाने दिया तो वहां मौजूद अध्यक्ष और महासचिव सहित कई कर्मचारी मौके पर ही भूख हड़ताल पर भी बैठ गए। जहां उन्होंने मुख्य गेट के बाहर मेट्रो प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। प्रदर्शन में बड़ी संख्या में कर्मचारी मौजूद रहे।
यह भी पढ़े अधूरा रह गया थर्ड ग्रेड टीचर्स का सपना, सीएम गहलोत ने किया तबादले से इंकार
10 साल से कर रहे इंतजार
कर्मचारियों का कहना है कि वे कई वर्षों से मेट्रो में सर्विस कर रहे हैं। फिर भी कई साल होने पर भी सरकार और प्रशासन ने अब तक प्रमोशन की कोई पॉलिसी नहीं तैयार की है। जिसके लिए काफी समय से मांग की जा रही है।