- महंगाई बेकाबू होने की यह है वजह
दिल्ली में होने जा रहे G20 समिट के लिए दुनियाभर के देशों के बड़े नेताओं का आना प्रारंभ हो गया है। यह सम्मलेन 9 और 10 सितंबर को चलेगा। कई देशों के राष्ट्रध्यक्ष दिल्ली पहुंच रहे है लेकिन एक ऐसा भी देश है जिसके हालात पाकिस्तान से भी बदतर है, और वह दिल्ली G20 समिट के लिए भारत आ रहा हैं। जिस देश की हम बात कर रहे है, उसके यहां लोगों के रोटी खाने तक के लाले पड़े हुए है। वहां महंगाई सातवें आसमान पर है, जो रिकॉर्ड तोड़ रही है।
हम बात कर रहे है तुर्की की, जो आज के समय में बढती महंगाई से जूझ रहा है। इस देश की करेंसी वैल्यू भी अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेजी से गिर रही है। देश में महंगाई हर दिन नए रिकॉर्ड बना रही है। इसकी वजह से देश के सेंट्रल बैंक पर दबाब बन गया है। बैंकों ने महंगाई कंट्रोल के लिए ब्याज दरें बढ़ा दी हैं।
महंगाई बेकाबू होने की यह है वजह
तुर्की की करेंसी 'लीरा' की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत तेजी से गिर रही हैं। यह वजह है कि देश में महंगाई बेकाबू हो रही है। रिपोर्ट्स की माने तो देश में महंगाई 130 फीसदी से भी अधिक हो गई हैं। तुर्की के आर्थिक हालात साल 2019 से बिगड़ना शुरू हुए थे और देश की सरकार यह नियंत्रण में न ला सकी।
यूरोप और एशिया के बीचों-बीच बसे इस तुर्की में कोरोना के दौरान से ही व्यापार की स्तिथि बिगड़ती चली गई। व्यापार में हो रहे घाटे की वजह से देश की आर्थिक हालात बदतर होने लगे। घाटे में चल रहे देश की सरकार ने स्तिथि को नजरअंदाज करते हुए सरकारी खर्चे में खूब इजाफे किये, जिसकी वजह से तुर्किश करेंसी की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत घटने लगी और देश में महंगाई अब सातवें आसमान पर हैं। वर्तमान में 1 डॉलर की वैल्यू 26 लीरा हो गई हैं।
यह भी पढ़े: कांग्रेस की सभा में बिन बुलाए पहुंचे बीजेपी नेता, MLA दिव्या मदेरणा पर लगाया तानाशाही का आरोप