जयपुर। अगर आप बेरोजगार हैं तो अब चिंता की कोई बात नहीं क्योंकि अब आप कार, बाइक और ऑटो की फोटों खींचकर भी अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं. क्योंकि मोदी सरकार ऐसी स्कीम लेकर आई जिसके तहत आपको कार, बाइक और ऑटो की फोटो खींचने पर पैसे मिलेंगे. दरअसल, मोदी सरकार में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने सड़कों पर गलत ढंग से पार्क होने वाले वाहनों पर सख्ती बरतने की बात कही है. सड़कों पर बेतरतीब खड़े वाहनों से लगने वाले जाम से छुटकारा पाने के लिए गडकरी ने यह नया ऐलान किया है. अब यदि कोई सड़क पर गलत तरीके से पार्क किए गए व्हीकल की तस्वीर भेजता है तो उसे 500 रुपये का इनाम दिया जाएगा.
Bajaj ने नए अवतार में पेश की पॉपुलर Pulsar 220F बाइक, ये खूबियां देख दीवाने हो रहे युवा
जल्द आ रहा कानून
गडकरी की तरफ से की गई इस घोषणा के बाद कार, बाइक और अन्य व्हीकल ड्राइव करने वालों के साथ आम आदमी भी हैरान हो गया है. सरकार इस कानून को जल्द लेकर आ रही है. गडकरी ने कहा है कि वाहन चालक इस नियम को सुनने के बाद आश्चर्य में हैं. लेकिन इसके लागू होने के बाद शहरों में लगने वाले जाम से निजात मिलेगी. अब गलत तरीके से व्हीकल पार्क करने वाले पर 1,000 रुपये जुर्माना वसूला जाएगा.
Mercedes-Benz का बड़ा धमाका, एक साथ लॉन्च करेगी ये 4 नई इलेक्ट्रिक कारें
फोटो भेजने वाले को 500 रुपये इनाम
गडकरी ने कहा है कि इस कानून को लाने का मकसद गलत ढंग से वाहन पार्क करने की आदत को रोकना है. उन्होंने कहा कि गलत तरीके से वाहन खड़ा करने वाले की तस्वीर भेजने वाले नागरिक को 500 रुपये का इनाम दिया जाएगा. गडकरी ने मजाक करते हुए कहा कि मेरे रसोइये के पास नागपुर में दो पुरानी कारें हैं. आज चार सदस्यों वाले परिवार में 6 कारें होती हैं. इससे यही लगता है कि दिल्ली वालों का वाहन खड़ा करने के लिए हमने सड़क बनाई है.