देश में चल रहे G20 शिखर सम्मेलन के दौरान पीएम मोदी और अमरीकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के बीच कई महत्वपूर्ण मुद्दों को लेकर चर्चा हुई। दोनों देशों के राष्ट्राध्यक्षों के बीच द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने सहित अन्य बिंदुओं पर भी आम सहमति बनी। मीटिंग के दौरान अमरीका ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) में भारत को स्थाई सदस्यता दिए जाने की बात भी दोहराई।
इनके साथ ही दोनों देशों में रक्षा संबंधों को लेकर कई नए समझौते होने की भी उम्मीद बंधी है। आने वाले समय में स्पेस रिसर्च, एआई तथा अन्य कई क्षेत्रों में मिलकर रिसर्च करने तथा एक-दूसरे का साथ देने को लेकर भी अमरीका और भारत ने हामी भरी है। आइए जानते हैं कि G20 Summit के दौरान बाइडेन और पीएम मोदी के बीच किन बातों को लेकर चर्चा हुई।
मोदी-बाइडेन के बीच इन मुद्दों पर हुई चर्चा
मीटिंग के दौरान बाइडेन ने भारत को चंद्रयान तथा आदित्य एल-1 की सफलताके लिए बधाई दी। चर्चा के दौरान दोनों देशों ने अंतरिक्ष और नवीन तकनीक पर सहयोग बढ़ाने पर सहमति जताई है। इसके साथ ही रक्षा और उच्च तकनीक व्यापार में आ रही बाधाओं को भी दूर करने पर बात हुई। दोनों ही देशों ने एक-दूसरे के जहाजों और विमानों के मेंटेनेंस तथा मरम्मत के लिए भारत को एक हब बनाने पर विचार-विमर्श किया।
दोनों नेताओं के बीच जेट इंजनों के संयुक्त उत्पादन पर भी सहमति बनी और साथ ही अंतरिक्ष और कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) जैसे नए और उभरते क्षेत्रों में भी मिलकर सहयोग करने की इस दौरान बात हुई। चर्चा के बाद अमरीका और भारत ने MQ-9B 'हंटर-किलर' ड्रोन के अधिग्रहण के लिए भी एक औपचारिक पत्र जारी किया। इस सौदे की लागत करीब 3 बिलियन डॉलर आंकी गई है।