वर्ल्ड महिला बॉक्सिंग चैपिंयनशिप 2023 में भारत ने इतिहास रच दिया है। भारत की महिला बॉक्सर नीतू घंघस और स्वीटी बूरा ने गोल्ड जीतकर भारत को गौरवान्वित किया है। स्वीटी ने 75-81 किग्रा वेट कैटेगरी और हरियाणा की बॉक्सर नीतू ने 48 किलो वर्ग में गोल्ड मेडल अपने हिस्से में किया।
स्वीटी ने रोमांचक मुकाबले में चीन की वॉन्ग ली को 81 किग्रा वेट कैटेगरी के फाइनल में 4-3 से हराया। इन दोनों के बीच पूरे मुकाबले में कांटे की टक्कर देखने को मिली। पहले दोनों राउंड में भारतीय मुक्केबाज स्वीटी ने सभी को चौंका दिया। दो राउंड में स्वीटी की बढ़त रही।
वहीं नीतू ने भी फाइनल मुकाबले में 2022 एशियाई चैंपियनशिप की कांस्य पदक विजेता रही मंगोलिया की लुत्सेखान असेटसेग को हराकर गोल्ड जीता। इनके बीच भी मुकाबला बहुत ही शानदार रहा। अंत तक भी नतीजे का अनुमान लगा पाना मुश्किल रहा। दोनों बॉक्सर ने भारत को ऐतिहासिक जीत दिलाई है। इस जीत के बाद 22 साल की नीतू वर्ल्ड चैंपियन बनने वाली छठी भारतीय (महिला-पुरुष) मुक्केबाज बन गई है।
रविवार को भारत की लवलीना की टक्कर निखत से
आज यानि रविवार को भारत की ओर से फाइनल में पहुंच चुकी दावेदार लवलीना बोरगोहेन का मुकाबला निखत जरीन से होगा। निखत 50 किग्रा वेट कैटेगरी की डिफेंडिंग चैंपियन है तो लवलीना 75 किग्रा कैटेगरी से खेलती है। आज इन दोनों का रोमांचक खेल देखने को मिलेगा। लवलीना फाइनल में पहुंच गई है इसका मतलब है कि रजत तो जीत ही लिया है। आज सभी की निगाहें फाइनल पर टिकी है कि गोल्ड किसके हाथ लगेगा।