- ‘स्वर माधुरी’ स्वर साधकों की खोज
- किलकारी तुरुणाई और चार विधाओं में होगी प्रतियोगिता
जयपुर। सुर के साधकों के लिए प्रदेश में एक खुशखबरी है। जयपुर में बहुत जल्द देश का सबसे बड़ा ऑफ लाइन टेलेंट हंट ‘स्वर माधुरी’ (स्वर साधकों की खोज) आयोजित किया जाने वाला है। कार्यक्रम का आयोजन सीमा मिश्रा स्थापित सीमा मिश्रा राजस्थान लोक संगीत-कला अकादमी और राष्ट्रव्यापी साहित्यिक, सामाजिक एवं सांस्कृतिक संगठन सम्पर्क क्रांति परिवार के तत्वावधान में होगा। आयोजन के परिकल्पनाकर्ता सम्पर्क क्रांति परिवार सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय संयोजक डॉ. प्रकाश छबलानी एवं सम्पर्क क्रांति परिवार के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव विनायक शर्मा ने बताया भारत के स्वर साधकों की खोज के लिए अखिल भारतीय संगीत प्रतियोगिता ’स्वर माधुरी’ एक ऐसा मंच है जो छुपी हुई प्रतिभाओं को मंच देगा।
यह भी पढ़े: World Bank ने पढ़े भारत सरकार की तारीफ में कसीदे, कहा-50 साल का काम 6 साल में निपटाया
तीन वर्गों किलकारी तुरुणाई और चार विधाओं में होगी प्रतियोगिता
यह कार्यक्रम तीन वर्गों बाल वर्ग किलकारी, 5 वर्ष से 15 वर्ष, तरुण वर्ग ;तरुणाई 16 से 25 वर्ष, युवा वर्ग में 26 वर्ष से अधिक के लिए चार विधाओं ’शास्त्रीय गायन, लोक गायन, तथा सुगम गायन के अनरिकॉर्डेड एवं रिकॉर्डेड’ में आयोजित किया जाएगा।
यह भी पढ़े: G20 Summit: इसलिए खास है मोदी-बाइ़डेन की मीटिंग, भारत को होंगे ये बड़े फायदे
विशेष वर्ग के स्वर साधकों को मिलेगा निःशुल्क प्रवेश
इस प्रतियोगिता में असाध्य रोग से ग्रसित, थैलेसीमिया, कैंसर, एड्स, दिव्यांग, विधवा महिलाओं एवं ट्रांसजेंडर के लिए पंजीकरण निःशुल्क है। उन्हें केवल नियमानुसार रजिस्ट्रेशन फार्म भरना होगा।
12 विजेता और 12 उप विजेता होंगे पुरस्कृत
4 वर्ग में कुल 12 विजेताओं एवं 12 उपविजेताओं को नकद पुरस्कार, आकर्षक गिफ्ट, प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान किए जाएंगे। साथ ही राजस्थान के वरिष्ठ स्थापित कलाकारों के साथ गरिमापूर्ण मंच पर गाने का अवसर तथा ऑडियो एल्बम में प्रमुखता के साथ स्थान भी दिया जाएगा।
16 सितम्बर को होगी पोस्टर लांचिंग सैरेमनी
मेगा टेलेंट हंड, स्वर माधुरी ;स्वर साधकों की खोज का आगाज 16 सितम्बर को जयपुर में सम्पर्क क्रांति परिवार के स्थापना दिवस (अभ्युदय महोत्सव) के अवसर पर इसके पोस्टर की लांचिंग के साथ होगा। जहां देश- प्रदेश के प्रभावशाली शख्सियत समारोह में उपस्थित रहेंगी।