हिन्दी फिल्मों के मशहूर डायरेक्टर, प्रोड्यूसर और अभिनेता सतीश कौशिक नहीं रहे। फिल्मी दुनिया में इस दुखद खबर से सभी को सदमा लगा है। इनके चाहने वाले और साथ ही दर्शक भी इनके अचानक साथ छोड़कर चले जाने से काफी हताश है। जी हां सतीश कौशिक जो बच्चों के भी हमेशा से ही प्रिय रहे है। मासूम फिल्म से अपने करियर की शुरुआत करने वाले सतीश कौशिक ने फिल्मी जगत को कई चर्चित फिल्में दी है। मशहूर एक्टर और डायरेक्टर सतीश कौशिक का हार्ट अटैक से निधन हो गया है। 66 साल की उम्र तक का जीवन उन्होनें बहुत ही शानदार तरीके से जिया।
अनुपम खेर से रही गहरी दोस्ती- सतीश कौशिक के निधन की जानकारी अनुपम खेर ने ट्विटर के जरिए दी। अनुपम खेर ने अपने ट्विट में लिखा- सतीश तुम्हारे बिना जिंदगी पहले जैसी नहीं रहेगी। जानता हूं मृत्यु ही इस दुनिया का अंतिम सच है। पर ये बात मैं जीते जी कभी अपने जिगरी दोस्त के बारे में लिखूंगा, ये मैंने सपने में भी नहीं सोचा था। 45 साल की दोस्ती पर ऐसे अचानक पूर्णविराम! Life will NEVER be the same without you SATISH ! ओम् शांति.
फिल्में- फिल्म "मासूम" से फिल्मी दुनिया में अपना भाग्य आजमाने के बाद उन्हें एक अलग पहचान मिली। इस फिल्म का गाना "लकड़ी की काठी, काठी का घोड़ा" और "तुझसे नाराज हूं मैं" काफी पॉपुलर हुआ। अब तक सहायक निर्देशक के रूप में काम करने वाले सतीश कौशिक को बतौर निर्देशक काम करने के लिए मौका मिल ही गया और "रूप की रानी चोरों के राजा" से उन्होनें बतौर निर्देशक काम करना शुरू कर दिया। इसके बाद "प्रेम", "हम आपके दिल में रहते है" जैसी हिट फिल्में निर्देशित की।
अवॉर्डस- सतीश कौशिक को बेहतरीन कामों के लिए कई सारे अवॉर्डस भी दिए गए। इन्हें दो बार बेस्ट कॉमेडियन के लिए फिल्मफेयर अवॉर्ड्स दिया जा चुका है।
आपको बता दें कि उनकी पत्नी शशि कौशिक व एक 11 साल की बेटी वंशिका कौशिक है। पिता की तरह ही बेटी वंशिका को भी एक्टिंग का काफी शौक है। पत्नी व बेटी के साथ सतीश की बॉन्डिंग अक्सर सोशल मिडिया पर देखी जाती थी। वे जब भी फैमिली के साथ समय बिताते थे सोशल मिडिया पर हमेशा पोस्ट शेयर करते थे।