Morocco Earthquake: मोरक्को में आए भूकंप ने देश में भारी तबाही मचा दी है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अब तक 2000 से ज्यादा लोगों की भूकंप में मौत हो चुकी हैं जबकि सैंकड़ों के अभी भी मलबे में दबे होने की आशंका है। भूकंप प्रभावित इलाके में लगभग सभी इमारतें पूरी तरह से ढह चुकी हैं जिसकी वजह से वहां रहने वालों पर कहर टूट पड़ा है। राहत कार्य में जुटी एजेंसियां और टीमें मलबे को हटाकर लोगों को बचाने में जुटी हुई हैं।
कई दशकों बाद आया है इतना भीषण भूकंप
माना जा रहा है कि यह अर्थक्वेक पिछले 6 दशक का सबसे भयावह भूकंप हैं। इसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.8 आंकी गई थी। इमारतों के गिरने की वजह से भारी जान-माल की हानि हुई है। हजारों की मृत्यु तथा लापता होने के साथ ही पूरी आबादी बेघर भी हो गई है। आपदा की इस घड़ी में सरकार ने तीन दिनों का राष्ट्रीय शोक मनाने की घोषणा की है।
कब्रिस्तान में बदला पूरा शहर
अर्थक्वेक के कहर के चलते पूरा शहर ही कब्रिस्तान में बदल चुका है। जहां तक नजर जाती है, वहां तक बर्बादी ही नजर आ रही है। इस भूकंप के कारण वर्ल्ड हेरिटेज में शामिल कुछ अति प्राचीन इमारतों को भी नुकसान पहुंचा है। माराकेश शहर में सब कुछ तबाह हो चुका है।
अपनों को ढूंढ रहे हैं लोग
भूकंप के बाद से ही बदहवासी और निराशा की हालत में लोग अपने परिजनों को ढूंढ रहे हैं। राहत एजेंसियां भी लगातार लोगों को बचाने के प्रयासों में जुटी हुई हैं। अस्पतालों में सक्षम लोगों से ब्लड डोनेशन की अपील की जा रही है।