जयपुर। प्रदेश में मौसम सुहावना हो गया है। राजस्थान के पूर्वी हिस्सों में बारिश को दौर जारी है। प्रदेश के ज्यातर इलाकों में बारिश देखने को मिल रही है। वहीं कई इलाकों में गर्मी के कारण आमजन के हाल बेहाल है। पश्चिमी इलाकों में हल्की बारिश के चलते आमजन को थोडी राहत मिल रही है। मौसम विभाग की और से पश्चिमी इलाकों में बारिश की चेतावनी जारी की गई है। पिछले 24 घंटे के दौरान धौलपुर तथा बांसवाड़ा में भारी बारिश दर्ज की गई है।
यह भी पढ़े: Top 10 Morning News India- 12 सितंबर 2023 की बड़ी ख़बरें
बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग के प्रवक्ता राधेश्याम शर्मा ने बताया की पूर्वी राजस्थान के ऊपर परिसंचरण तंत्र बना हुआ है। परिसंचरण तंत्र के कारण पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में बारिश होने का अनुमान लगाया जा रहा है। मौसम विभाग के अनुसार अगले 2 से 3 दिन तक बारिश होन की संभावना है। जयपुर, कोटा तथा भरतपुर संभाग में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
मानसून फिर सक्रिय
मौसम विभाग की और से 13 से 14 सितंबर तक मानसून के फिर से सक्रिय होने की संभावना जताई गई है। पूर्वी राजस्थान में मानसून एक बार फिर से सक्रीय होगा तथा अच्छी बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग की और से धौलपुर, अलवर सहित कई इलाकों में अलर्ट जारी किया गया है।
यह भी पढ़े: jhalawar news: मूलभूत सुविधाओं की मांग पर अड़े ग्रामीण, कालीसिंध थर्मल प्लांट के बाहर बैठे धरने पर
बारिश की संभावना जताई
मौसम विभाग की और से कोटा संभाग के कोटा, बारां, बूंदी, झालावाड़ तथा भरतपुर संभाग के उदयपुर, बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, सिरोही तथा राजसमंद और अजमेर संभाग के टोंक, भीलवाड़ा, अजमेर में भारी बारिश की संभावना जताई गई है।