नई दिल्ली। उत्तरप्रदेश में बारिश कहर बन कर टूट रही है। राजधानी लखनऊ सहित प्रदेश के कई इलाकों में बारिश ने तबाही माचाई हुई है। राजधानी सहित कई जिलों में लगातार बारिश जारी है जिसके कारण लोगों के हाल बेहाल है। लगातार हो रही बारिश के कारण जनजीवन अस्त- व्यस्त है। लखीमपुर तथा बाराबंकी जिले में बारिश को ध्यान में रखते हुए स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया गया है।
यह भी पढ़े: राजस्थान में बारिश का दौर शुरू, इन जिलों में बदरा रहेंगे मेहरबान
स्कूल में अवकाश घोषित
जिला कलक्टर द्वरा भारी बारिश को देखते हुए आदेश भी जारी किए गए है। जिसके तहत निजी व सरकारी स्कूल में अवकाश घोषित किया गया है। आदेश का पालन नहीं होने पर विद्यालय प्रबंधकों के खिलाफ कठोउ कार्रवाई की जाएगी।
लगभग 17 लोगों की हुई मौत
बरसात के साथ ही वज्रपात जैसी घटनाएं भी सामने आ रही है। कई इलाकों में भारी बारिश के कारण मकान ढ़ह गए जिसके कारण लोगों को जान- माल को नुकसान भी उठाना पड़ रहा है। वहीं किसानों को भी खेतों में पानी भरने के कारण नुकसान हो रहा है। बारिश के कहर के कारण लगभग 17 लोगों की मौत हो गई।
यह भी पढ़े: Top 10 Morning News India- 12 सितंबर 2023 की बड़ी ख़बरें
सीएम ने किए आदेश जारी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बारिश को देखते हुए जिला अधिकारियों को राहत कार्य संचालित करने के निर्देश दिए है। साथ ही अधिकारियों को क्षेत्र में भ्रमण कर राहत कार्य पर नजर नखने के भी आदेश जारी किए है। नदियों के जलस्तर की भी निगरानी रखी जाए।