कोटा। एजुकेशन सिटी कोटा में दुनिया का पहला हेरिटेज चंबल रिवर फ्रंट का उद्घाटन (Chambal RiverFront Inauguration) मंगलवार को किया जा रहा है। 1400 करोड़ की लागत से बना चंबल रिवरफ्रंट की सौगात आज जनता को दी जाएगी। 12-13 सितंबर को होने वाले सिटी पार्क और चंबल रिवर फ्रंट के उद्घाटन समारोह में पूरी कैबिनेट शामिल होने वाली है। लेकिन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत इस कार्यक्रम में नहीं पहुंच पाएंगे। देर रात सीएम गहलोत ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (x) पर इसकी जानकारी देते हुए कहा कि वो लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल नहीं हो पाएंगे।
रिवर फ्रंट के रूप में हाड़ौती को एक ऐतिहासिक सौगात
सीएम गहलोत ने ट्वीटर पर पोस्ट की जिसमें लिखा- "हमारे वरिष्ठ साथी UDH मंत्री श्री शांति धारीवाल ने कोटा रिवर फ्रंट के रूप में हाड़ौती को एक ऐतिहासिक सौगात दी है। हाड़ौती क्षेत्र पर्यटन के क्षेत्र में पिछड़ा रहा है परन्तु यह रिवर फ्रंट यहां पर्यटन बढ़ाने के लिए मील का पत्थर साबित होगा एवं कोटा के विकास की नई इबारत लिखेगा। पिछले कार्यकाल में धारीवाल जी ने कोटा को सेवन वंडर्स की सौगात दी थी जिस पर अब फिल्मों की शूटिंग तक होती है। 12-13 सितंबर को कोटा के लोकार्पण मेरे द्वारा प्रस्तावित थे जिसका मैं बेसब्री से इंतजार कर रहा था परन्तु अपरिहार्य कारणों से मैं 12 सितंबर के कार्यक्रमों में शामिल नहीं हो पाउंगा। 13 सितंबर के कार्यक्रम यथावत रहेंगे। सभी हाड़ौतीवासियों को बधाई।"
हमारे वरिष्ठ साथी UDH मंत्री श्री शांति धारीवाल ने कोटा रिवर फ्रंट के रूप में हाड़ौती को एक ऐतिहासिक सौगात दी है। हाड़ौती क्षेत्र पर्यटन के क्षेत्र में पिछड़ा रहा है परन्तु यह रिवर फ्रंट यहां पर्यटन बढ़ाने के लिए मील का पत्थर साबित होगा एवं कोटा के विकास की नई इबारत लिखेगा। पिछले…
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) September 11, 2023
यह भी पढ़े: Farmer’s unique protest: शाहपुरा में गाय-भैंस के साथ अनशन पर बैठा किसान, पढ़े पूरा माजरा
13 सितंबर को होगी कैबिनेट बैठक
13 सितंबर को सिटी पार्क में ही कैबिनेट की बैठक का आयोजन किया जाएगा जिसमें विधायक और पूरा मंत्रिमंडल शामिल होगा। जैसा कि मुख्यमंत्री गहलोत ने ट्वीटर पर जानकारी दी कि वो 13 सितंबर के कार्यक्रम यथावत रहेंगे। कोटा एसपी ने बताया कि बिना पास के किसी को भी कार्यक्रम में एंट्री नहीं दी जाएगी। मुख्यमंत्री सहित पूरी कैबिनेट व आमंत्रित सदस्य चंबल रिवर फ्रंट और सिटी पार्क का अवलोकन करेंगे।
यह भी पढ़े: राजस्थान में बारिश का दौर शुरू, इन जिलों में बदरा रहेंगे मेहरबान
कार्यक्रम में शामिल होंगे राष्ट्रीय स्तरीय मेहमान
कोटा में पहली बार किसी अवसर पर राजस्थान सरकार एवं विभिन्न देशों के राजदूत व राष्ट्रीय स्तरीय मेहमानों आ रहे हैं। ऐसे खास अवसर पर कर्मयोगी सेवा संस्थान एवं नयापुरा चौराहा व्यापार, संघ के संयोजन में नयापुरा विवेकानंद सर्किल पर नई दिल्ली इंडिया गेट गुजरात क्लॉक टावर हवा महल जयपुर की प्रतिकृति के साथ ढोल वादन किया जाएगा।