Kim Jong Un Secret Train: उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन आज रूस आ पहुंचे है। यहां वे रूसी राष्ट्रपति पुतिन (Vladimir Putin) से हथियारों के आदान-प्रदान के लिए बातचीत करेंगे। साथ ही अन्य मुद्दों पर भी दोनों देशों के शासकों के बीच बातचीत होनी हैं। इसी बीच हर कोई जानना चाहता है कि किम जोंग उन जिस विशेष ट्रेन से रूस पहुंचे है, उसकी खासियत क्या है। बता दे किम जोंग उन की कोरोना काल के बाद यह पहली विदेश यात्रा है।
यह भी पढ़े: भारत से सीधे यूरोप के लिए बनेगा कॉरिडोर, लगभग आधे समय में पूरी होगी यात्रा, ये फायदे भी होंगे
किम जोंग उन की ट्रेन की खासियत
तानाशाह किम जोंग उन जिस ट्रेन से रूस पहुंचे है, यह उनकी निजी ट्रेन है जिसमें कई तरह की लग्जरी सुविधाएं है। यह भारी बख्तरबंद और धीमी गति से चलने वाली ट्रेन है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह खास ट्रेन इतनी भारी है कि यह 59 किमी/घंटा से अधिक चलने में समर्थ नहीं है। इसकी तुलना लंदन की हाई-स्पीड रेल और जापान की शिंकानसेन बुलेट ट्रेन से होती है, जिनकी रफ़्तार लगभग 200 किमी/घंटा और 320 किमी/घंटा तक होती है।
इस खास ट्रेन में 90 डिब्बे हैं। इसमें बैठे लोगों की पहचान करना मुश्किल हो, इसके लिए खिड़कियों पर काले शीशे लगाए गए है। ट्रेन के सभी डिब्बे बुलेटप्रूफ हैं। ट्रेन के अंदर एक रेस्तरां भी है, जिसमें फ़्रांस की महंगी वाइन मिलती है। साथ ही इस ट्रेन में लाइव लॉबस्टर और पोर्क बारबेक्यू का आनंद मिलता है।
यह भी पढ़े: Morocco Earthquake: भूकंप में अब तक 2000 से अधिक की मौत, सैंकड़ों के मलबे में दबे होने की आशंका