Pakistani Websites Hack by India: पिछले दिनों राजधानी दिल्ली में दुनिया के सबसे ताकतवर देशों के नेता जी20 में इकठ्ठा हुए। इस दौरान सभी ने भारत की मेजबानी की प्रशंसा की। लेकिन पड़ोसी देश पाकिस्तान इस दौरान भी अपनी नापाक हरकतें करने में व्यस्त था। G20 के दौरान पाकिस्तान के कुछ कट्टरपंथी हैकिंग ग्रुप भारत के ऊपर साइबर अटैक करने का नापाक प्रयास कर रहे थे। लेकिन हमारी चौकन्नी खुफिया एजेंसियों को जैसे ही इसकी भनक लगी तो उन्होंने इसे नाकाम कर दिया।
खुफिया एजेंसियों ने पाकिस्तान की नापाक हरकत का पता लगते ही चंद सेकण्ड्स में पाकिस्तान की 50 से ज्यादा प्रमुख वेबसाइट को न सिर्फ हैक किया बल्कि उनका डाटा भी गायब कर दिया। इस वजह से कई घंटे तक पाकिस्तान के जरुरी विभागों की हैक हुई साइट से पूरे पाक में सिस्टम ठप हो गया।
भारत ने पाकिस्तान की जरुरी वेबसाइट को किया हैक
भारत की खुफिया एजेंसियों ने पाकिस्तान की जिन महत्वपूर्ण वेबसाइट पर अटैक किया, उनमें से न्यूक्लियर रेगुलेटरी अथॉरिटी बलूचिस्तान पुलिस की वेबसाइट भी शामिल थी। इसके अलावा पाकिस्तान के फैसलाबाद की एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी, पाकिस्तान की पब्लिक सर्विस कमिशन की वेबसाइट समेत पाकिस्तान की सेना में भर्ती के दौरान तैयार किए जाने वाले एंट्री टेस्ट की वेबसाइट को भी भारत के खूफिया एजेंसियों ने हैक कर डाटा उड़ा दिया।
यह भी पढ़े: भारत से सीधे यूरोप के लिए बनेगा कॉरिडोर, लगभग आधे समय में पूरी होगी यात्रा, ये फायदे भी होंगे
लिखा- हमसे जो टकराएगा चूर-चूर हो जाएगा
खुफिया सूत्रों का कहना है कि उन्हें जी20 शिखर सम्मलेन के दौरान ही कुछ ऐसे इनपुट मिल रहे थे कि पाकिस्तान कुछ न कुछ हरकत जरूर कर सकता है। यही वजह थी कि पूरी टीम मुस्तैद थी हर हमले का जवाब देने के लिए। जिन पाकिस्तानी वेबसाइट को हैक किया गया उन पर भारत की तरफ से लिखा गया "हमसे जो टकराएगा चूर-चूर हो जाएगा", साथ ही एक इमोजी का भी इस्तेमाल किया गया।
यह भी पढ़े: Morocco Earthquake: भूकंप में अब तक 2000 से अधिक की मौत, सैंकड़ों के मलबे में दबे होने की आशंका