Kota Chambal River Front Controversy: कोटा का चंबल रिवर फ्रंट अपने लोकार्पण के साथ ही विवादों में घिर गया है। राज्य की मुख्य विपक्षी पार्टी बीजेपी इस प्रोजेक्ट को अवैध बताकर गहलोत सरकार को निशाने पर ले रही है। बीजेपी का आरोप है कि चंबल रिवर फ्रंट का निर्माण गैरकानूनी तरीके से किया गया है। यह वोट के लिए चुनावी तरीका है।
अवैध है चंबल रिवर फ्रंट का निर्माण
1442 करोड़ की लागत से बने चंबल रिवर फ्रंट पर सवाल उठाते हुए कोटा उत्तर से पूर्व बीजेपी विधायक प्रहलाद गुंजल ने कांग्रेस सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि 'यह निर्माण पूर्ण रूप से अवैधानिक है। सुप्रीम कोर्ट, हाईकोर्ट द्वारा जारी निर्णयों तथा आदेशों एवं केंद्रीय वन पर्यावरण मंत्रालय द्वारा जारी दिशानिर्देशों के अनुसार सेंचुरी क्षेत्र के 10 किमी की परिधि में कोई निर्माण कार्य नहीं किया जा सकता। इसके लिए सुप्रीम कोर्ट की परमिशन जरुरी है।
रणवीर-दीपिका को ब्रांड एम्बेसेडर बनाना गलत
गुंजल ने ब्रांड एंबेसडर बनाने के लिए बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण व अभिनेता रणवीर सिंह को लाखों रुपए देना भी धन की बर्बादी बताया है। उन्होंने कहा कि हाल ही में कोटा की बेटी नंदनी गुप्ता ने फेमिना मिस इंडिया का खिताब जीता है, उसे यह अवसर दिया जाना चाहिए था।
यह भी पढ़े: Weather Update: राजस्थान में झमाझम बारिश का दौर जारी, इन जिलों में होगी बारिश