जयपुर। WPL 2023 यानि वुमेंस प्रीमियर के पहले सीजन का फाइनल मुकाबला आज यानी रविवार 26 मार्च को मुंबई के ब्रैबॉर्न स्टेडियम में खेला जा रहा है। मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच ये खिताबी मैच हो रहा है। ये इस टूर्नामेंट का उद्घाटन सत्र है और पहला ही खिताब जीतने वाली टीम को मोटी रकम मिलने वाली है। यहां तक कि रनर अप टीम पर भी पैसों की बारिश होगी।
कंगारूओं से हार सकता है भारत, रोहित समेत ये 4 कारण बने मुख्य वजह
3 टीमों को मिलेगी राशि
WPL 2023 की विजेता टीम, उपविजेता टीम और नंबर 3 पर रहने वाली टीम को ईनामी राशि मिलने वाली है। तीसरे स्थान पर यूपी वॉरियर्स रही है, जिसे एलिमिनेटर मैच में मुंबई इंडियंस के हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा था। बावजूद इसके यूपी वॉरियर्स को WPL के आयोजकों यानी बीसीसीआई से एक करोड़ रुपये का इनाम मिलने वाला है।
अब रिटायर होगी एबी डिविलयर्स और क्रिस गेल की जर्सी
इस टीम को मिलेंगे 6 करोड़
WPL 2023 का खिताब अपने नाम करने वाली टीम को 6 करोड़ रुपये मिलेंगे, जबकि हारने वाली टीम को 3 करोड़ रुपये मिलेंगे। चौथे स्थान पर रहने वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और नंबर 5 पर रहने वाली गुजरात जाएंट्स को किसी भी तरह की इनामी राशि नहीं मिलेगी। इसके अलावा कई और तरह के इनाम खिलाड़ियों को निजी तौर पर मिलेंगे।
Morning News- हो जाओ तैयार, 4 साल बाद फिर से राजस्थान करेगा IPL की मेजबानी
ऑरेंज और पर्पल कैप विनर का ये है इनाम
आईपीएल की तरह डब्ल्यूपीएल में भी ऑरेंज और पर्पल कैप विनर को इनाम मिलेगा। इसके अलावा मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर यानी प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट को भी मोटी रकम इनाम के तौर पर मिलने वाली है। फाइनल मैच के प्लेयर ऑफ द मैच प्लेयर को भी करीब 10 लाख रुपये इनाम के तौर पर मिलेंगे। इतनी ही राशि, अन्य विजेता खिलाड़ियों को मिल सकती है।