PM Modi Govt: मोदी सरकार ने संसद के विशेष सत्र के एक दिन पहले सर्वदलीय बैठक बुलाने की घोषणा की है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार केंद्रीय संसदीय कार्यमंत्री प्रहलाद जोशी ने 17 सितंबर को सभी दलों को बैठक का आमंत्रण दिया है। हालांकि बैठक के लिए आधिकारिक घोषणा अभी नहीं की गई है।
पॉलिटिकल एक्सपर्ट्स के अनुसार सरकार सत्रारंभ होने से पूर्व ही अपना एजेंडा जारी कर सकती है। उल्लेखनीय है कि विपक्षी दल लगातार सरकार पर एजेंडा जारी नहीं करने को लेकर हमलावर बने हुए हैं। माना जा रहा है कि संसद के विशेष सत्र में सरकार संविधान संशोधन विधेयक तथा महिला आरक्षण सहित कई अन्य महत्वपूर्ण बिल पार्लियामेंट में रख सकती है। अभी इस संबंध ने सरकार ने कोई भी जानकारी जारी नहीं की है।
यह भी पढ़ें: हनुमान बेनीवाल को साधने में लगी कांग्रेस, खोल दिया सरकारी खजाना
कांग्रेस ने उठाया सवाल
कांग्रेस पार्टी के महासचिव जयराम रमेश ने अभी तक एजेंडा जारी नहीं किए जाने के लोकर एक बार फिर PM Modi Govt पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि अतीत में बुलाई गई विशेष बैठकों के पूर्व कार्यसूची की जानकारी सभी को दे दी जाती थी। सत्र आरंभ होने में केवल 5 दिन बाकी रह गए हैं और अभी तक किसी को भी एजेंडे के बारे में सूचना नहीं दी गई है।
यह भी पढ़ें: दिव्या मदेरणा ने तोड़ी चुप्पी, कहा मां को गालियां देने वाले के साथ नहीं कर सकती मंच शेयर
सोनिया गांधी ने भी पीएम मोदी को भेजा पत्र
इस संबंध में सोनिया गांधी ने पीएम नरेन्द्र मोदी को एक पत्र भेजा है। इस पत्र में देश में चल रहे अलग-अलग 9 मुद्दों को छांटकर उनका उल्लेख किया गया था। पत्र में सरकार से मणिपुर में चल रहे संघर्ष पर भी चर्चा करने की मांग की गई थी।