Government jobs NABARD: Government jobs की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (NABARD) की ओर से ग्रामीण विकास बैंकिंग सेवा (आरडीबीएस) में वैकेंसी निकाली है। जहां सलेक्ट होकर आप भी ग्रेड – A के असिस्टेंट मैनेजर की पोस्ट पा सकते हैं। इस वैकेंसी के लिए उम्मीदवार को 23 सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन जमा करवाने होंगे। यह आवेदन राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) की ऑफिशियल साइट nabard.org 2023 पर जमा करवाए जा सकते हैं।
UPSSSC ने निकाली वैकेंसी, मिलेगी 70000 सैलरी
सैलरी
इस पोस्ट पर सलेक्ट होने वाले उम्मीदवार को हर माह 44 हजार 500 रुपए से 89 हजार 900 रुपए सैलरी मिलेगी।
वैकेंसी
सामान्य 77, कंप्यूटर सूचना प्रौद्योगिकी 40, वित्त 15, कंपनी सचिव 03, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग 03, सिविल इंजीनियरिंग 03, जियो इंफॉर्मेटिक्स 02, खाद्य प्रसंस्करण 02, वानिकी 02, सांख्यिकी 02, जनसंचार/मीडिया विशेषज्ञ 01,
ऐसे होगा सलेक्शन
इस पद के लिए उम्मीदवार का सलेक्शन रिटन टेस्ट और इंटरव्यू से किया जाएगा। जहां मेरिट के अनुसार पोस्टिंग होगी।
ये है एज लिमिट
इस भर्ती के लिए उम्मीदवार की एज 21 साल से 30 साल होनी चाहिए। वहीं सरकार की ओर से तय कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए एज में छूट दी गई है।
बैंक जॉब के लिए HDFC BANK vacancy है राइट च्वाइस, 10th है योग्यता
योग्यता
नाबार्ड बैंक ऑफ एग्रीकल्चर एंड रूरल डेवलपमेंट में निकली वैकेंसी में योग्यता ग्रेजुएशन मांगी गई है।
यह है फीस
जनरल कैटेगरी के लिए उम्मीदवार की फीस 800 रुपए और एससी, एसटी और दिव्यांग उम्मीदवार के लिए 150 रुपए फीस होनी चाहिए।
ये है अप्लाई प्रोसेस
nabard.org पर जाकर मेन पेज पर करियर चुनें। अब आवेदन पर क्लिक करें। यहां पंजीकरण कर टैब चुनें और नाम, संपर्क, ईमेल-आईडी भरें। फीस भरकर 'सबमिट' करें।