जयपुर। Asia Cup Final Free Live Match : एशिया कप 2023 का फाइनल 17 सितंबर को भारत और श्रीलंका के बीच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जा रहा है। भारत को बांग्लादेश के खिलाफ 15 सितंबर को मैच में 6 रनों से हार मिली थी। वहीं श्रीलंका ने सुपर फोर मैच में पाकिस्तान को 2 विकेट से पटखनी देकर फाइनल के लिए अपनी सीट रिजर्व की थी। इस मैच में यानी 17 सितंबर को बारिश होती है तो 18 सितंबर को रिजर्व डे रखा गया है। इसमें सबसे खास बात ये है कि यह मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजे से शुरू होगा। इस मैच को डिज्नी हॉटस्टार ऐप और डीडी स्पोर्ट्स पर फ्री (Free Live Match on mobile phone) में देख सकेंगे।
भारतीय क्रिकेट टीम 5 साल से मल्टीनेशन टूर्नामेंट नहीं जीत सकी
भारतीय क्रिकेट टीम कोलंबो में होने वाले एशिया कप फाइनल में श्रीलंका के खिलाफ प्रबल दावेदार होगी। भारतीय क्रिकेट टीम 5 साल से मल्टीनेशन टूर्नामेंट नहीं जीत सकी है। ऐसे में वो एशिया कप को जीतकर टूर्नामेंट में सूखे को खत्म करने के लिए बेताब होगी।
यह भी पढ़ें : Team India World Cup Squad: चुनी गई विश्वकप के लिए भारतीय टीम, 3 प्लेयर रहे अनलकी, 15 को मिली जगह
कोलंबो में बारिश धो सकती है क्रिकेट मैच
इस मैचमें फाइनल में रोहित शर्मा एंड कंपनी और दाशुन शनाका एंड कंपनी एक-दूसरे से भिड़ेंगी। वहीं, मौसम का मिजाज कैसा रहेगा, इस बात पर तमाम लोगों की नजरें हैं। इस पूरे टूर्नामेंट के दौरान बारिश ने खूब खेल बिगाड़ा है। ऐसे में क्या फाइनल में भी बारिश हो सकती है यह सवाल तमाम फैन्स के मन में है।
कोलंबो में बारिश हो सकती है
मौसम विभाग के अनुसार रविवार को कोलंबो में बारिश हो सकती है। AccuWeather के रिपोर्ट के मुताबिक 17 सितंबर को कोलंबो में बादल छाए रहेंगे और सुबह गरज के साथ बारिश होने की संभावना है मैच के दौरान भी बारिश हो सकती है। जैसे-जैसे मैच का समयाविधि बढ़ेगी बारिश मैच में बाधा डाल सकती है। एक संभावना यह भी जताई गई है कि कोलंबो में 90 फीसदी बारिश होगी।
भारत और श्रीलंका को संयुक्त विजेता
भारत बनाम श्रीलंका एशिया कप 2023 का फाइनल मैच रविवार (17 सितंबर) को बारिश के कारण रद्द हो जाता है, तो एशियन क्रिकेट काउंसिल ने एक रिजर्व डे (सोमवार, 18 सितंबर) रखा है। इसके अलावा यदि रिजर्व डे पर भी बारिश होती है, तो भारत और श्रीलंका दोनों को संयुक्त विजेता घोषित किया जाएगा। सन 2002 के चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल का मैच भारत और श्रीलंका के बीच होना जाना था पर बारिश की वजह से इसको रद्द करना पड़ा था। तब भारत और श्रीलंका को संयुक्त विजेता घोषित किया गया था।
यह भी पढ़ें : MS Dhoni with Donald Trump: डोनाल्ड ट्रंप संग Golf खेले महेंद्र सिंह धोनी, वायरल Video में दिखा कूल अंदाज
एशिया कप 2023 में भारतीय क्रिकेट टीम
भारतीय क्रिकेट टीम में रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, ईशान किशन, हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, प्रसिद्ध कृष्णा शामिल हैं।