जयपुर। 16/09/23 शनिवार को जयपुर शहर के गिरधारी पुरा बस्ती क्षेत्र में स्थित बड़ा मंदिर परिसर में 'संस्कृति बचाओ अभियान' की ओर से बस्ती क्षेत्र के बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए वस्त्र एवं फलाहार वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया।
6 माह से चल रहा कार्यक्रम
इस अभियान के मुख्य संयोजक अनुभव राज शर्मा ने बताया कि संस्कृति बचाओ अभियान' की ओर से गिरधारी पुरा बस्ती क्षेत्र में विगत 6 माह से बच्चों के लिए संस्कृति एवं सामाजिक मूल्यों पर बौद्धिक सत्र प्रति मंगलवार को मंदिर परिसर में आयोजित किया जाता रहा है। इसी कड़ी में बच्चों को प्रोत्साहित करने हेतु यह वितरण गतिविधि रखी गई।
यह भी पढ़ें : Rajasthan election:राजस्थान की इस सीट पर न बीजेपी ना काँग्रेस यहाँ राज करते है निर्दलीय
कार्यक्रम में ये गणमान्य रहे उपस्थित
इस कार्यक्रम में मुख्य संयोजक अनुभव राज शर्मा के अतिरिक्त सह संयोजक श्री राजाबाबू पारीक, बौद्धिक शिक्षक पं श्री ओमप्रकाश शर्मा, ए.के. सक्सेना, विजय चौधरी, वर्षा शर्मा, हीरा मंडल आदि अभियान' सदस्य एवं स्थानीय गण उपस्थित रहे। आयोजन को सफल बनाने में संस्कृति बचाओ अभियान' के वरिष्ठ सदस्य ,जनसेवक एवं भामाशाह श्री कल्याण मल जी खंडेलवाल एवं संजय खंडेलवाल जी ऐलीगेन्ट शिक्षण संस्थान का सर्वोपरि योगदान रहा। मुख्य संयोजक अनुभव राज शर्मा ने समस्त सहयोगी सदस्यों, गणमान्यजन एवं बच्चों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए भविष्य में इसी प्रकार संस्कृति एवं सामाजिक सरोकार के कार्यों में सहभागिता बनाये रखने की अपील की।।