जयपुर। PM Narendra Modi Birthday : भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 17 सितंबर को अपना जन्मदिन मना रहे हैं। इसी के साथ ही आज पीएम मोदी 73 वर्ष के हो गये। उनके जन्मदिन को खास बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी सेवा पखवाड़े के रुप में मना रही है। इसी के साथ ही पीएम मोदी के जन्मदिन पर देश भर में भाजपा कई तरह के विशेष कार्यक्रम आयोजित कर रही है। इसमें सबसे खास बात ये है कि पीएम मोदी का जन्मदिन और विश्वकर्मा जयंती के दिन है। पीएम मोदी ने इस अवसर पर विश्वकर्मा योजना भी शुरू की है। वहीं, राजस्थान में बीजेपी पीएम मोदी का जन्मदिन अलग ही अंदाज में मना रही है।
यह भी पढ़ें : PM Modi Birthday : PM मोदी के जन्मदिन पर हुआ खुलासा! जानिए कहां-कहां से करते हैं कमाई
फ्री में बांटे जा रहे हेलमेट
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन पर राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले में निशुल्क हैलमेट बांटे जा रहे हैं। आज 17 सितंबर को चित्तौड़गढ़ में एक भव्य कार्यक्रम "नमो सुरक्षा कवच” आयोजित किया जा रहा है। यहां पर 16000 दुपहिया चालकों को सुरक्षा के लिए निशुल्क हैलमेट बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी के हाथों बांट रही है। भाजपा कार्यकर्ता कार्यक्रम "नमो सुरक्षा कवच” संस्था के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन पर सोलह हजार हैलमेट प्रदेशाध्यक्ष सांसद चंद्रप्रकाश जोशी की अगुवाई में बांटे जा रहे हैं। इस कार्यक्रम में चित्तौड़गढ़ के पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत स्वयं भी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें : कांग्रेस के 5 महीने में 5 सर्वे, 4 मंत्री और 22 MLA का टिकट नहीं कटा तो नहीं रिपीट होगी सरकार
अजमेर में यज्ञ का आयोजन
राजस्थानद के अजमेर में प्रधानमंत्री मोदी का जन्मदिन सेवा कार्यों द्वारा मनाया जा रहा है। पीएम मोदी का जन्मदिन अजमेर के हाथी भाटा राजेन्द्रपुरा में केक काटकर मनाया जा रहा है। इस दौरान यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें पीएम मोदी के दीर्घायु जीवन की कामना की जा रही है।