aaj ka sone ka bhav: इन दिनों अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने और चांदी के भावों में लगभग स्थिरता बनी हुई है। सोने की कीमतों में जहां 180 रुपए प्रति दस ग्राम की तेजी दर्ज की गई है तो चांदी की कीमतों में 400 रुपए प्रति किलो तक की बढ़ोतरी हुई है। जानिए आज राजस्थान में सोने और चांदी के भाव क्या है।
राजस्थान में सोने का भाव (gold price today jaipur)
राजस्थान की राजधानी जयपुर में जेवराती सोने का भाव 5520 रुपए प्रति ग्राम या 55,200 रुपए प्रति दस ग्राम है। इसी तरह 24 कैरट शुद्ध सोने के भाव 6,021 रुपए प्रति ग्राम तथा 60,210 रुपए प्रति दस ग्राम दर्ज किया गया है।
अगर अन्य शहरों की बात करें तो 22 कैरट सोने का भाव दिल्ली में 55210 रुपए, मुंबई में 55060 रुपए, चेन्नई में 55410 रुपए, हैदराबाद में 55060 रुपए, अहमदाबाद में 55110 रुपए, पटना में 55110 रुपए, तथा आगरा में 55210 रुपए प्रति दस ग्राम है। 24 कैरट सोने के भाव आज दिल्ली, जयपुर, लखनऊ, वाराणसी, लुधियाना में 60220 रुपए प्रति दस ग्राम है। इसी तरह मुंबई में 60060 रुपए, चेन्नई में 60450 रुपए तथाी कोलकाता में 60060 रुपए प्रति दस ग्राम रहा।
यह भी पढ़ें: Top 7 Jobs Sector में होगी नौकरी की भरमार, कर ले आज से ही तैयारी
जयपुर में चांदी का भाव (chandi ka bhav)
राजस्थान की राजधानी जयपुर में चांदी का भाव 74.50 रुपए प्रति ग्राम अथवा 74,500 रुपए प्रति किलो है। देश के अन्य मेट्रो सिटीज को देखें तो चांदी दिल्ली, मुंबई, कोलकाता में 74500 रुपए प्रति किलो बिक रही है। इसी प्रकार चेन्नई में चांदी के भाव 78000 रुपए प्रति किलो और बेंगलुरु में 74000 रुपए प्रति किलो है।