Onion Price: एक बार फिर देश में प्याज कहर मचा सकता है। महाराष्ट्र के 500 से अधिक व्यापारियों ने आज से अनिश्चितकालीन हड़ताल करने की घोषणा की है। उन्होंने मंडियों में प्याज की नीलामी का बहिष्कार करने का भी निर्णय लिया है। इसकी वजह से पूरे देश में प्याज की किल्लत हो सकती है।
कारोबारियों के अनुसार केन्द्र सरकार की दो एजेंसियां नेफेड और नेशनल कॉपरेटिव कंज्यूमर्स फेडरेशन ऑफ इंड़िया लिमिटेड (NCCF) नासिक के किसानों से प्याज खरीद कर उसे एपीएससी को बेच रही है। इसकी वजह से प्याज की कीमतों में 500 से 700 रुपए प्रति क्विंटल तक का घाटा हो रहा है। व्यापारियों की मांग है कि सरकार मार्केट रेट से कम दामों पर प्याज न बेचें।
यह भी पढ़ें: किसानों को 75% सब्सिडी पर दिए जा रहे सोलर पंप कनेक्शन, ऐसे उठाएं फायदा
बताया, कारोबारियों को हो रहा है नुकसान (Onion Price)
व्यापारियों का कहना है कि मार्केट में प्याज की कीमतें करीब 2000 रुपए प्रति क्विंटल है। व्यापारियों को करीब 300 रुपए प्रति क्विंटल का किराया भाड़ा और 150 रुपए अन्य खर्चें देने होते हैं जिसकी वजह से उन्हें प्याज करीब 2500 रुपए प्रति क्विंटल तक पड़ रहा है। जबकि सरकारी एजेंसियां प्याज को 1500 रुपए प्रति क्विंटल तक में बेच रही हैं। ऐसे में उन्हें सीधे-सीधे बड़ा नुकसान हो रहा है।
यह भी पढ़ें: किसानों से पैसे वापस ले रही मोदी सरकार, जानिए क्या है वजह
ये हैं हड़ताली व्यापारियों की मांग
हड़ताल कर रहे व्यापारियों के अनुसार दोनों केन्द्रीय एजेंसियों ने पहले 3 लाख क्विंटल प्याज खरीदा था। अब वे 2 लाख क्विंटल प्याज और खरीद रही हैं। व्यापारी चाहते हैं कि इस प्याज को एपीएमसी के बजाय खुदरा मार्केट में बेचा जाए। साथ ही व्यापारी प्याज पर लगाए गए 40 फीसदी निर्यात शुल्क को वापिस हटाने तथा बाजार शुल्क को भी एक रुपए से घटा कर 50 पैसे प्रति क्विंटल करने की मांग कर रहे हैं।