Jugaad video Viral: एक होता है विज्ञान और दूसरा होता है जुगाड़ विज्ञान .. दोनों में काफी फ़र्क है। यहां हम जुगाड़ विज्ञान (Jugad Vigyan) के एक उदारहण के बारे में चर्चा कर रहे है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल (Social Media Viral Video) हो रहा है। जुगाड़ का यह वीडियो यूट्यूब चैनल 'व्यापार टॉक्स' पर अपलोड किया गया है, जो महज तीन सेकंड का है।
यह भी पढ़े: IDBI Bank Vacancy: बैंक में वैकेंसी, 600 जूनियर असिस्टेंट मैनेजर पदों पर होगी भर्ती
सुई में धागा डालने का काम हुआ आसान
इस वीडियो में 'सुई में धागा' (Suyi me Dhaga) डालने के मुश्किल काम को बेहद आसान करके बताया गया है। आमतौर पर हमें घरों में यही काम सबसे मुश्किल लगता है। लेकिन यूट्यूब चैनल 'व्यापार टॉक्स' (Vyapar Talks) पर अपलोड किये वायरल वीडियो में जो जुगाड़ तकनीक (Jugad Takneek) इस्तेमाल की गई है, वह आपकी परेशानी का समाधान है।
यह भी पढ़े: UPPSC APS Vacancy: ग्रेजुएट करें यहां आवेदन यूपी सरकार देगी 1 लाख से ज्यादा वेतन
यह है सुई में धागा डालने का जुगाड़
वीडियो में बताया गया है कि सुई में धागा डालने के लिए 'सबसे पहले एक ब्रश लें और उसके ऊपर धागे को सीधा रख दें। अब सुई की छेद को इस तरह धागे पर रखें कि उसके नीचे ब्रश (Brush) की रेशाएं हों। अब टूथब्रश के रेशों (Toothbrush Bristles) पर धागा को रखते हुए एक तरफ से उंगलियों से पकड़कर रखें। अब इस धागे के ऊपर सुई को इसे तरह रखें कि धागा सुई के छेद के बीच में हो। अब सुई को नीचे की तरफ आप जैसे ही दबाएंगे, धागा अपने आप सुई के छेद के बीच आ जाएगा। अब आप चुटकियों से धागे को पकड़ें और खींच लें इस तरह बड़ी आसानी से धागा सुई के छोटे से छोटे छेद में भी दाल सकते है।
यह भी पढ़े: Kota Coaching Girl Suicide: कोटा बन रहा 'सुसाइड नगरी', 16 साल की कोचिंग छात्रा ने दी जान