Rajasthan Assembly Elections 2023: राजस्थान विधानसभा चुनावों से पहले भाजपा की 'परिवर्तन यात्रा' (BJP Parivartan Yatra) काफी चर्चाओं में रही, जो अब समाप्त ही चुकी है। 8582 किलोमीटर की यात्रा भले ही अब खत्म हो चुकी है लेकिन यह अपने पीछे कई तरह के विवाद छोड़ गई है। यात्रा के दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल (Social Media Video Viral) हो रहा है।
यह भी पढ़े: Rajasthan Politics: क्या ज्योति मिर्धा होगी भाजपा के लिए फायदेमंद साबित, 10 सीटों पर टिकी नजर
औरंगजेब और बाबर की सरकार है
वायरल वीडियो मुंडावर का है, जब भाजपा की परिवर्तन यात्रा वहां पहुंची। इस दौरान भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया (Satish Poonia) ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) की सरकार को निशाने पर लिया था। उन्होंने गहलोत सरकार (Gehlot Sarkar) को श्राप देते हुए कहा था कि 'औरंगजेब और बाबर चले गए लेकिन गहलोत को छोड़ गए।'
यह भी पढ़े: Munesh Gurjar: मुनेश गुर्जर पर फिर गिरी गाज, मेयर के साथ-साथ गंवाया पार्षद का भी पद
हिंदू त्योहारों पर प्रतिबंध लगाया
सतीश पूनिया का यह भाषण अब जमकर वायरल (Satish Poonia Speech Viral) हो रहा है। अपने भाषण के दौरान सतीश पूनिया ने आगे कहा कि 'राजस्थान में हिंदू त्योहारों पर प्रतिबंध है। लेकिन PFI (आतंकवादी संघठन) को सभी तरह के कार्यक्रम की अनुमति दे दी जाती है।
यह भी पढ़े: राहुल गांधी आज जयपुर में, नेताओं का शक्ति प्रदर्शन, सभा से पहले दिखी पोस्टर पॉलिटिक्स
गहलोत सरकार को पूनिया का श्राप
पूनिया ने कहा बाबाजी ने तो श्राप नहीं दिया, लेकिन पेपर लीक, युवा व किसान की आत्महत्या वाली अशोक गहलोत सरकार (Ashok Gehlot government) को मैं श्राप देता हूं कि इस सरकार का सत्यानाश हो जाए।
यह भी पढ़े: विवादों में घिरे सांसद रमेश बिधूड़ी,BJP ने जारी किया कारण बताओ नोटिस,असंसदीय भाषा का आरोप