Today Weather Alert in Rajasthan: भारतीय मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि राजस्थान के कुछ हिस्सों सहित मध्य पूर्वी भारत में तेज बारिश हो सकती है। बारिश का यह दौर अगले 3 से चार दिन चलने की संभावना भी जताई गई है। माना जा रहा है कि इस दौर के बाद मानसून आधिकारिक रूप से विदा हो सकता है।
दिल्ली-एनसीआर में जारी रही हल्की बारिश की फुहार
मौसम विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार दिल्ली के कई हिस्सों में हल्की से भारी बारिश हुई। कई जगहों पर तेज हवाएं भी चलीं। मध्य भारत के भी कई हिस्सों में हल्की फुहारे पड़ने की खबरें हैं। आने वाले कुछ समय तक इसी तरह का मौसम बने रहने की संभावनाएं हैं।
यह भी पढ़ें: 24 सितंबर को जयपुर में पेट्रोल-डीजल की कीमत
जयपुर सहित राजस्थान के कई शहरों में होगी बारिश (Today Weather Alert in Rajasthan)
आईएमडी के अलर्ट के अनुसार जयपुर, जोधपुर सहित राजस्थान के कई हिस्सों में आज रविवार को हल्की-फुल्की बारिश हो सकती है। कुछ जगहों पर तेज हवा के साथ मध्य बारिश भी संभव है। मौसम में नमी बनी रहेगी और औसतन तापमान 29 डिग्री सेल्सियस से लेकर 32 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा।
अगले कुछ दिनों तक जारी रहेगा यह दौर
मौसम एक्सपर्ट्स के अनुसार अगले तीन से चार दिन तक मौसम इसी तरह बना रहेगा। बारिश के चलते तापमान में गिरावट रहेगी, एसी-कूलर बंद रह सकते हैं।