Qi2 Technology: तकनीक के बढ़ते युग में अब विकास (Development) की एक और नई परिभाषा लिखी जा रही है। जिसके तहत अब स्मार्टफोन टेक्नोलॉजी (Smartphone Technology) में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। स्मार्टफोन का एक वो दौर भी दुनिया ने देखा है, जब फोन से बैटरी को निकालकर चार्ज किया जाता था। इसके बाद तकनीक बदली और फोन के अंदर बैटरी रखकर चार्जिंग होने लगी। अब वायरलेस चार्जिंग भी आ चुकी है।
बदलते तकनीकी परिवेश में अब नया इनोवेशन होने जा रहा है। यह नई तकनीक (New Technology) होगी, जिसके तहत अब फोन को चार्ज करने की जरुरत नहीं होगी। टेक्नोलॉजी को 'Qi2' नाम दिया गया है। आपको बता दे वायरलेस चार्जिंग को 'Qi चार्जिंग' कहा जाता है। वहीं, आने वाली नई टेक्नोलॉजी को 'Qi2' नाम दिया जा रहा है। iPhone 15 सीरीज की लॉन्चिंग के बाद यह तकनीक अब चर्चा में आ गई है। इसमें एपल ने Qi2 का सपोर्ट दिया है।
Qi2 तकनीक फोन की क्या है खासियत-
- Qi2 तकनीक सपोर्ट वाले फोन को पैड पर रखने की जरुरत नहीं होगी।
- हवा के जरिए एडवांस इलेक्ट्रोमैग्नेटिक रेजोनेंस की मदद से फोन होगा चार्ज।
- इस तकनीक में चार्जर और डिवाइस का कोई संपर्क आपस में नहीं रहेगा।
- स्मार्टफोन ट्रांसमीटर और रिसीवर दोनों क्वाइल की रेंज में आएगा तो फोन चार्ज होगा।
- यह Qi2 टेक्नोलॉजी पूरी तरह से इलेक्ट्रोमैग्नेटिक रेजोनेंस पर काम करती है।
- Qi2 चार्जिंग के लिए भी चार्जिंग स्टेशन बनाने की जरूरत होगी।
- Qi2 चार्जिंग का फायदा पर्यावरण को भी होगा, क्योंकि इससे ई-वेस्ट में कमी आएगी।
- घर से चार्जिंग केबल, एडाप्टर खत्म हो जाएंगे।
यह भी पढ़े: एलन मस्क के 'X' App पर आने वाला है Payment Feature, मिलेगी WhatsApp को टक्कर