जयपुर। राजस्थान में विधानसभा चुनाव की रणभेरी बज चुकी है। विधानसभा चुनाव को देखते हुए भाजपा ने चुनावी रण में 44 दिग्गज नेताओं को उतार दिया है। दिग्गज नेताओं को प्रदेश के अलग-अलग जिलों की जिम्मेदारियां सौपी गई है। सबसे चौंकाने वाला नाग इस लिस्ट में गुर्जर नेता तथा भाजपा सांसद रमेश बिधूडी का है। अपने बयानों से चर्चाओं में आए गुर्जर नेता बिधूड़ी को पायलट के गढ़ में उतारा गया है।
यह भी पढ़े: BJP Mission 2023: भाजपा का ब्लू प्रिंट तैयार, जेपी नड्डा व अमित शाह ने संभाली कमान
बिधूड़ी पायलट के गढ़ में सेंध मारी करने में होंगे कामयाब
रमेश बिधूड़ी सचिन पायलट के गढ़ में सेंध मारी करेंगे। रमेश बिधूड़ी अपने बयान को लेकर खुब सुर्खीयां बटोर चुके है। अब देखना यह होगा की क्या रमेश बिधूड़ी पायलट के गढ़ में सेंध मारी करने में कामयाब होंगे या नहीं। मैदान में उतारे गए नेताओं में से 26 नेता जयपुर पहुंच चुके है। वहीं अन्य नेता भी जल्द डेरा जमाने पहुंच जाएंगे।
कई दिग्गज नेताओं के नाम शामिल
जेपी नड्डा व अमित शाह की मौजूदगी में नेताओं को ये जिम्मेदारियां सौंपी गई है। जिसमे दिल्ली सांसद प्रवेश वर्मा, पंजाब प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़, केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह जैसे कई दिग्गज नेताओं के नाम शामिल है।
यह भी पढ़े: जूनागढ़ किले में बिराजे है चंचल हनुमान, लौटाते हैं भक्तों की खोई हुई चीज
पायलट गुर्जर समाज के कद्दावर नेता
राजस्थान में विधानसभा चुनाव का काउंटडाउन शुरू हो चुका है। ऐसे में भाजपा के लिए राजस्थान सबसे अहम राज्य है। ऐसे में भाजपा राजस्थान में कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती है। इसी बीच सबसे ज्यादा चर्चाओं में रेमश बिधूड़ी का नाम है। सचिन पायलट गुर्जर समाज के कद्दावर नेता है और भाजपा ने उसी का तोड़ निकालने के लिए बिधूड़ी को पायलट के गढ़ में भेजा है।