जयपुर। टीवी एक्ट्रेस और मॉडल उर्फी जावेद ने मुंबई में हो रहे इंडिया टुडे कॉनक्लेव में हिस्सा लिया। उर्फी ने इस दौरान कहा कि 'मैं धार्मिक व्यक्ति नहीं हूं। इसलिए मैं ये नहीं सोचकर नहीं चलती कि मैं मुस्लिम हूं।' उर्फी ने कहा कि मैं घर पर कपड़े नहीं पहनती।
अपनी अतरंगी फैशन और चॉइस के लिए जानी जाने वालीं उर्फी जावेद एक्ट्रेस हमेशा ही अपने किलर और रिवीलिंग अंदाज को लेकर चर्चा में रही है। वो इंटरनेट सेंसेशन कही जाती हैं। फैशन चॉइस के साथ उर्फी कभी भी किसी मुद्दे पर अपनी राय तक रखने से पीछे नहीं हटी है। उर्फी ने अपनी अलग फैशन चॉइस और मुखर बोल या ओपिनियन के लिए जानी जाती है उर्फी बिना किसी से डरे अपनी बात को सामने रखना जानती है। महज 25 साल की उम्र में ही एक्ट्रेस ने अपनी एक अलग पहचान बना ली है। अपनी इसी खूबी की वजह से वो सभी का ध्यान खुद की ओर खींच लेती हैं। शो में उर्फी की ड्रेस के अंदर ब्लैक टाइट्स और डीप नेक टॉप भी चर्चा में रहा। इसी के साथ उन्होंने हाई बन बनाया जिसमें उनका लुक बेहद खूबसूरत लग रहा था।
यह भी पढ़े: राघव खुद देंगे मीडिया को शादी की डीटेल्स, परिणीति संग राघव 24 को लेंगे सात फेरे
उर्फी हमेशा अपनी ड्रेस और बोल्ड तस्वीरों से बुरी तरह ट्रोल किया जाता है,जिसे अब एक्ट्रेस ने खुद ट्रोलर्स को जवाब देना भी शुरू कर दिया है। वे कहती है,मैं लखनऊ की बहुत कंजर्वेटिव फैमिली में बड़ी हुई हूं। लेकिन इसके बावजूद मेरे कपड़ों से कभी कोई दिक्कत नहीं रही है। आज मैं वो पहनती हूं जो मुझे पसंद है, मुझे अच्छा महसूस होता है और मुझे इससे फर्क नहीं पड़ता कि लोग क्या कहते हैं। मैं उन जगहों से प्रेरित होती हूं जहां मैं जाती हूं।