जयपुर। भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के बीच माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्टर वॉर शुरू हो गई है। दोनों पार्टियां जुबानी जंग छोड़कर सोशल मीडिया के जरिए एक-दूसरे को घेरने में जुटी हुई हैं। इससे एक ओर जहां दोनों प्रतिद्वंदी पार्टियों में वाक् युद्ध छिड़ गया है इसको लेकर अब कांग्रेस भड़क गई और कड़ी आलोचना करते हुए इसे अस्वीकार्य तथा बेहद घातक करार दिया उधर विरोध प्रर्दशन कर कार्यकर्ता सड़को पर आ गए। गुस्साएं कांग्रेस नेताओं ने कहा कि, जाति आधारित जनगणना की राहुल की मांग का भाजपा के पास कोई जवाब नहीं है, इसलिए वो इतने निम्न स्तर पर उतर आई है। रावण की तरह ही राहुल गांधी के दस सिर और शरीर पर कवच दिखाया जो हिंसा भड़काना है।
यह भी पढ़ें: दिव्या मदेरणा का हनुमान बेनीवाल पर पलटवार,कहा-ओसियां से विदेशी मेरा संघर्ष लेकर जाएगें
बता दे केंद्र में सत्तारूढ़ भाजपा ने गुरुवार को एक्स पर राहुल गांधी का पोस्टर साझा किया, जिसमें उन्हें नए युग का रावण दिखाया गया है। इससे पहले कांग्रेस ने एक्स पर ही पीएम नरेंद्र मोदी की तस्वीर सबसे बड़ा झूठा शीर्षक के साथ साझा की थी। साथ ही एक अन्य पोस्टर में पीएम को जुमला बॉय कहा गया था। कांग्रेस के पोस्टरों के जवाब में भाजपा ने अपने आधिकारिक हैंडल पर राहुल गांधी का कई सिर वाला पोस्टर जारी किया, जिसका शीर्षक है- भारत खतरे में- कांग्रेस पार्टी प्रोडक्शन, जॉर्ज सोरोस निर्देशित। भाजपा ने लिखा कि नए युग का रावण है। धर्म विरोधी है। राम विरोधी है। इसका लक्ष्य भारत को नष्ट करना है। इसके बाद कांग्रेस के दिग्गजों का वाक युदृ शुुरू हो गया सभी ने सोशल मीडिया के जरिए भाजपा पर भड़ास निकाली।
कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव जयराम रमेश ने पलटवार करते हुए कहा कि बीजेपी की कोशिश राहुल गांधी के खिलाफ हिंसा को बढ़ावा देना है। उन्होंने एक्स पर लिखा,"बीजेपी के आधिकारिक हैंडल पर राहुल गांधी को रावण के रूप में पेश करने वाले नृशंस ग्राफिक का वास्तविक इरादा क्या है? इसका मकसद स्पष्ट रूप से एक कांग्रेस सांसद और पार्टी के पूर्व अध्यक्ष के खिलाफ हिंसा भड़काना और उकसाना है, जिनके पिता और दादी की हत्या भी उन लोगों ने कर दी गई थी जो भारत को विभाजित करना चाहते हैं।"
यह भी पढ़ें: जोधपुर को 5900 करोड़ के तोहफे देकर बोले-PM Modi राजस्थान में कमल को खिलाना है
"प्रधानमंत्री द्वारा आदतन झूठा होने और आत्ममोह से ग्रसित होने का प्रमाण तो रोज देते है। लेकिन उनका अपनी पार्टी से ऐसा घृणित कार्य करवाना किसी भी तरह स्वीकार्य नहीं है और यह बहुत खतरनाक है। हम लोग डरेंगे नहीं।" जब से विपक्षी गठबंधन इंडिया बना है और जातीय जनगणना एक बड़ा चुनावी मुद्दा बनने लगा है तब से प्रधानमंत्री चुनावी मोड में आ गए है और ऐसे वक्तव्य जारी कर रहे हैं भाजपा शीर्ष नेतृत्व कितना विचलित और बौखलाया हुआ है यह उसने जता दिया है।
यह भी पढ़ें: दिव्या मदेरणा का राजस्थान पुलिस पर तंज,सभा में बोली कौन सी चूड़िया पहन रखी है ?
प्रियंका गांधी ने एक्स पर पोस्टर प्रतिक्रिया में कहा भाजपा पर निशाना साधा उन्होने कहा नरेन्द्र मोदी जी आप राजनीति को किस स्तर पर ले जाना चाहते है क्या आप हिसंक और उत्तेजक ट्वीट से सहमत है। उधर भारतीय युवा कांग्रेस अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी ने एक्स पर पीएम मोदी को मोदानव दिखाते हुए पोस्टर जारी किया। इसका शीर्षक है हिंदुस्तान खतरे में है। यह नए युग का मोदानव है। यह दुष्ट है। लोकतंत्र और संविधान विरोधी है। इसका एकमात्र लक्ष्य भारत और इंडिया के विचार को नष्ट करना है।