जयपुर। भारतीय जनता पार्टी ने विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के बड़े नेताओं को मात देने के लिए खास रणनीति बनाई है। इसी कड़ी बायतु विधानसभा सीट पर हरीश चौधरी और हनुमान बेनीवाल की पार्टी RLP को मात देने के लिए भाजपा 20 साल के पुराने कार्यकर्ता बालाराम मूढ़ पर विश्वास किया है।
2018 में भाजपा का हुआ था ये हाल
2018 विधानसभा चुनावों के दौरान बायतु विधानसभा सीट पर हनुमान बेनीवाल की पार्टी राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी की वजह से भाजपा तीसरे नंबर पर पहुंच गई थी। उस दौरान भाजपा के कैलाश चौधरी तीसरे नंबर रहे थे और चुनाव हार गए थे। हालांकि, अगले 4 महीने बाद ही भाजपा ने कैलाश चौधरी को बाड़मेर जैसलमेर लोकसभा में उतारा था और कैलाश चौधरी करीब 300000 वोटों के अंतर से जीते थे। चौधरी अभी केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री है।
भाजपा ने बालाराम मूढ़ पर जताया भरोसा
इस वजह से बायतु विधानसभा सीट पर भाजपा ने बालाराम मूढ़ पर भरोसा किया है। मूढ़ पूरी तरीके से हरीश चौधरी और हनुमान बेनीवाल को टक्कर देने की तैयारी कर रहे हैं। लगातार एक्टिव होने की वजह से बालाराम मूढ़ की पूरे विधानसभा के अंदर एक अलग ही पैठ है।
अहम पदों पर रहे हैं मूढ
आपको बता दें कि बालाराम मूढ किसान और पार्टी में प्रमुख पदों पर रह चुके हैं। मूढ साल 2011 से 2013 तक बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति सदस्य भी रह चुके हैं। इसके साथ ही 2003 से 2006 किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष भी रहे। मूढ की RSS से भी नजदीकियां हैं। वर्तमान में बालाराम मूढ बाड़मेर बीजेपी जिला उपाध्यक्ष हैं।
यह भी पढ़े: राजस्थान का भाग्य करेगा 119 नंबर तय, कांग्रेस और बीजेपी दोनों ऐसे फंसी हैं फेरे में