Rajasthan Assembly Elections 2023: राजस्थान में 25 नवंबर को विधानसभा चुनाव की वोटिंग होनी है। वहीं, 3 दिसंबर को मतदान का परिणाम सामने आएगा। मतदान से पहले सभी राजनीतिक दल अपनी-अपनी तरफ से जीत के लिए जोर-आजमाइश करते दिखाई दे रहे है। एक तरफ कांग्रेस ने अभी तक कोई भी प्रत्याशी के नाम का एलान नहीं किया है। वहीं, दूसरी तरफ भाजपा (BJP) बिना सीएम फेस के मैदान में उतरने का फैसला कर चुकी है।
वसुंधरा नहीं है सीएम फेस
भाजपा ने इस बार अपनी कद्दावर नेता और पूर्व मुख्यमंत्री रही वसुंधरा राजे को किनारे कर दिया है। हर बार भाजपा वसुंधरा के चेहरे पर ही राजस्थान में चुनाव लड़ती रही है। लेकिनइस बार वसुंधरा राजे नहीं बल्कि भाजपा ने नरेंद्र मोदी और कमल के निशान को लेकर ही चुनावी रण ने हुंकार भरी है।
यह भी पढ़े: Rajasthan Election 2023: 'AAP' की हुई गौरी नागौरी, झाड़ू लेकर लड़ेगी राजस्थान विधानसभा चुनाव
सर्वे में हुआ बड़ा खुलासा
इसी बीच एबीपी और सी वोटर का सर्वे सामने आया है। इसमें लोगों से यह पूछा गया कि वसुंधरा राजे के चेहरे के बिना चुनावी मैदान में उतरना भाजपा के लिए फायदेमंद रहेगा या भारी पड़ेगा। सर्वे में चौकाने वाले परिणाम सामने आये, जिसके अनुसार 43 फीसदी लोगों ने इस भाजपा के लिए फायदेमंद बताया। वहीं, 42 फीसदी लोगों ने माना कि, यदि भाजपा वसुंधरा राजे के चेहरे के बिना राजस्थान में चुनाव लड़ती है तो उसे नुकसान होगा।
यह भी पढ़े: Rajasthan Election 2023: कॉफी 13, समोसा 12 रुपए में, आयोग ने जारी की चुनावी खर्च की रेट लिस्ट