जयपुर। दौसा के सिकराय में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने बीजेपी और पीएम मोदी को जमकर घेरा। साथ ही उन्होने चुटकी लेते हुए कहा कि हर जगह मोदी के चेहरे पर चुनाव हो रहा है। क्या मोदी यहां सीएम बनकर आ रहे हैं। मैंने टीवी देखा पता नहीं सच है या नहीं, देव नारायण जी के मंदिर में मोदी गए और दान दिया। 6 महीने बाद लिफाफा खोला गया। लिफाफे में 21 रुपए निकले। प्रियंका गांधी ने आगे कहा- एक तरह से यही हो रहा है। मंच पर घोषणाओं के लिफाफे दिखाए जाते हैं और जब उनको खोला जाता है तो उसमें कुछ नहीं होता।
यह भी पढ़े: Election: ऐसे दावेदार भी,जो आवेदन में अपने काम गिना कर मांग रहे है टिकट
दौसा के कांदोली गांव में सभा से पहले ERCP के मुद्दे को लेकर प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर केंद्र पर निशाना साधा। उन्होंने लिखा- 'राजस्थान के पिछले विधानसभा चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री जी ने ईस्टर्न राजस्थान कैनाल प्रोजेक्ट (ERCP) को राष्ट्रीय प्रोजेक्ट घोषित करने का वादा किया था। (ERCP) का जुमला दिया गया। ये एक नहर की परियोजना नहीं है बल्कि दौसा और आसपास के 12 जिलों के लिए जीवनदायिनी है।
यह भी पढ़े: Rajasthan Election: प्रियंका गांधी बोली, एक तरफ गहलोत का अनुभव, दूसरी तरफ पायलट की युवा सोच
पहले कहा ईआरसीपी को राष्ट्रीय परियोजना का दर्जा दिया जाएगा। प्रियंका ने दौसा की जनता से पूछा- ‘आप पानी का इंतजार कर रहे हैं न?’ प्रियंका गांधी ने अंत में कहा कि राजस्थान का रिवाज बदल डालो। इस बार दोबारा कांग्रेस को लाओ। इस बार आंखें खोलकर वोट दो। आपके लिए कितना काम किया है, आपके लिए कितना संघर्ष किया है, आपके लिए जो दिनरात काम दिया है उसे वोट दें।