बाइडन ने नेतन्याहू से की फोन पर बात: व्हाइट हाउस (White House) ने बताया कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन (US President Joe Biden) ने शनिवार को इस्राइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू (Israeli Prime Minister Benjamin Netanyahu) से बात की। उन्होंने गाजा के हालात की जानकारी ली।
विश्वकप में न्यूजीलैंड को चार विकेट से हराकर भारत अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंचा: विश्व कप 2023 (World Cup 2023) के 21वें मुकाबले में भारत ने न्यूजीलैंड (india Beat New Zealand) को चार विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही भारतीय (Team India) टीम अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंच गई।
नवरात्रि महानवमी आज: शारदीय नवरात्रि (Sharadi Navratri) की महानवमी तिथि (Mahanavami Date) 22 अक्तूबर 2023 को शाम 07 बजकर 58 मिनट से शुरू हो जाएगी जिसका समापन 23 अक्तूबर को शाम 05 बजकर 44 मिनट पर होगी।
यह भी पढ़े: Election2023: भाजपा, कांग्रेस की लिस्ट के बाद बीकानेर की सियासी तस्वीर हुई साफ
नवंबर में भारत-अमेरिका (India-America) के विदेश व रक्षा मंत्री (Foreign and Defense Minister) करेंगे बैठक: बैठक में भारतीय-अमेरिकी नेताओं के बीच इस्राइल-हमास युद्ध (Israel-Hamas war) के कारण सामने आए हालातों पर चर्चा की जाएगी।
भारत से तनाव के बीच चीन नियंत्रण रेखा पर बढ़ा रहा सेना: रिपोर्ट में दावा किया है कि भारत से तनातनी के बीच चालबाज चीन ने 2022 में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) के करीब सेना के साथ-साथ बुनियादी ढांचे का भी विस्तार किया।
स्पेन-नीदरलैंड के प्रमुखों से नेतन्याहू ने फोन पर की बात: इस्राइल के प्रधानमंत्री (Israeli Prime Minister) ने मामले में फ्रांस, स्पेन और नीदरलैंड (France, Spain and Netherlands) के नेताओं से फोन पर बात की। इस दौरान हमास (Hamas war) को खत्म करने के दृढ़ संकल्प को बताया गया।
यह भी पढ़े: Rajasthan Election 2023: सीएम गहलोत के OSD ने की सचिन पायलट से मुलाक़ात, सियासी हलचल तेज़
इस्राइल-फलस्तीन युद्ध से प्रभावित बच्चों को विशाल ने समर्पित किया गाना: मशहूर सिंगर विशाल ददलानी (Famous singer Vishal Dadlani) ने युद्ध से प्रभावित हुए बच्चों को एक गाना समर्पित किया है। इस गाने में इस बात पर जोर दिया गया कि वे युद्ध की भयावहता झेलने के लायक नहीं हैं।
'तेज' हुआ खतरनाक, बंगाल की खाड़ी में बन रहा ‘हामून’: भारत से सटे अरब सागर और बंगाल की खाड़ी (Arabian Sea and Bay of Bengal) में एक साथ दो चक्रवात बने रहे हैं। अरब सागर में उठा चक्रवात ‘तेज’ और बंगाल की खाड़ी में चक्रवात हामून (Cyclone Hamun) भीषण बन रहा है।
इस्राइल से भारतीयों को लेकर छठीं फ्लाइट पहुंची दिल्ली: इस्राइल और हमास के बीच युद्ध (Israel Hamas War) जारी है, जिसमें करीब 5500 लोगों की मौत हो गई। इस बीच, ऑपरेशन अजय (Operation Ajay) के तहत इस्राइल में फंसे भारतीयों को लेकर छठीं फ्लाइट भारत पहुंच गई।
उड़ी में घुसपैठ की कोशिश करते दो पाकिस्तानी आतंकी ढेर: मौके से बड़ी संख्या में हथियार बरामद (Weapons Recovered) किए गए हैं। कम से कम दो आतंकी घायल भी हुए हैं। मौसम खराब होने के कारण फिलहाल तलाशी अभियान (Search Operation) रोक दिया गया है।
यह भी पढ़े: Rajasthan Election 2023: राजस्थान के चुनावी रण में कूदे ओवैसी, AIMIM ने उतारे 3 MLA प्रत्याशी