Rajasthan Assembly Elections 2023: राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा-कांग्रेस समेत अन्य राजनीतिक दलों में टिकट बंटवारे की प्रक्रिया (Rajasthan Ticket Distribution Process) चालू है। एक तरफ भाजपा है, जिसने अपने कई सांसदों को विधानसभा चुनाव के मैदान में उतार दिया है, जिसकी वजह से उनका कई जगह विरोध प्रदर्शन हो रहा है। वहीं, दूसरी तरफ कांग्रेस भी टिकट बंटवारे की वजह से हो रहे विवाद से अछूती नहीं है।
ताजा मामला अलवर की रामगढ़ विधानसभा सीट (Ramgarh Assembly Seat, Alwar) का है, जिस पर कांग्रेस में विरोध जारी है। इस सीट पर टिकट बंटवारे की आग घर के भीतर तक पहुंच गई है। रामगढ़ विधानसभा सीट पर पति-पत्नी दोनों ने दावेदारी ठोंक दी है। इस सीट पर मौजूदा विधायक साफिया खान (MLA Safia Khan) है। कांग्रेस ने साफिया खान का टिकट काटकर अब उनके पति जुबैर खान (Zubair Khan) को दे दिया है।
यह भी पढ़े: Rajasthan Election 2023: बाबा बालकनाथ की फिसली जुबान, चुनाव आयोग ने थमा दिया नोटिस
टिकट काटने से भड़की साफिया खान
टिकट काटने के बाद साफिया खान भड़क उठी है। उनका कहना है कि पार्टी ने उनके साथ यह अच्छा नहीं किया। अब देखना दिलचस्प होगा कि जुबैर खान और साफिया खान घर के अंदर कैसे मामले को सुलझाते है। बताया जाता है कि जुबैर खान प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) के करीबी हैं।
रामगढ़ सीट का सियासी गणित
रामगढ़ सीट पर हमेशा से ही हिंदू मुस्लिम का चुनाव होता रहा है। प्रदेश के मेवात क्षेत्र में यह सीट आती है। लंबे समय तक भाजपा के ज्ञान देव आहूजा इस सीट से विधायक रहे। लेकिन 2018 के विधानसभा चुनाव में भाजपा ने आहूजा का टिकट काटकर सुखवंत सिंह को दे दिया। मौके का लाभ उठाते हए कांग्रेस की सफिया खान ने इस सीट से बड़ी जीत हासिल कर ली। इस बार जुबैर खान को टिकट मिला है। वही भाजपा ने अपना पत्ता अभी नहीं खोला है।
यह भी पढ़े: Danish Abrar Attack: किरोड़ीलाल मीणा थाने के बाहर धरने पर बैठे, पुलिस पर लगाए आरोप