किन्नर काजू कंवर राठौड़ ने विद्यालय में एलईडी टीवी देने की घोषणा
कुचामनसिटी। संपर्क संस्थान मुक बधिर एवं नेत्रहीन नि:शुल्क आवासीय विद्यालय में किन्नर काजू कंवर राठौड़ ने सभी विद्यार्थियों को नवरात्रा के शुभ अवसर पर भोजन करवाएं और साथ में सभी बच्चों को स्टॉल भी वितरित की। किन्नर काजू कवर नागौर जिले में समाज सेवा एवं दानदाता है यह हमेशा दान देने में कभी पीछे नहीं हटती है जहां पर भी उनको बुलाते है उन्हें सम्मान दिया जाता है।
यह किन्नर समाज में एक ऐसी किन्नर समाज सेविका है जो भी उपहार के रूप में लेकर आती है वह सभी धनराशि गरीब परिवार की बालिकाओं की शादी करना मंदिर निर्माण एवं जरूरत की सामग्री भेंट करना सरकारी एवं गैर सरकारी स्कूलों में जरूरतमंद सामग्री उपलब्ध करवाना। गौशालाओं में चारा पानी, छाया की व्यवस्था करना यह अपनी सुख सुविधाओं पर कभी खर्च नहीं करती है। हमेशा बस्ती में जाती है जो खुशी से उनको देते हैं उस संपूर्ण राशि को स्वीकार कर गरीब परिवार पर खर्च कर देती है। यह एक ऐसी समाजसेवीका किन्नर है जो कभी नहीं दर्शाती है कि मैं किधर हूं वह आम जनता की तरह अपना जीवन व्यतीत करती है, यह नागौर जिले के आसपास क्षेत्र में किन्नर समाज की सबसे बड़ी अधिकारी है। किन्नर काजू कंवर कहां की नेत्रहीन नि:शुल्क आवासीय विद्यालय में बच्चों के लिए एक बड़ी एलइडी टीवी देने की बात कही वह पहले भी बच्चों के लिए इनवर्टर व 25 गद्दे, 25 तकिया, 25 बेड शीट व कुछ गुप्त दान दे चुकी है।
स्कूल के बच्चे भी काजू कंवर से मिलकर काफी उत्साहित होते हैं और संकेत के माध्यम से अपनी बातों को कहने का प्रयास करते हैं। विशेष शिक्षक धीरज सिंह बच्चों के इशारों में कहे गए बातों को मौखिक रूप से बताते हैं। इस अवसर पर पत्रकार विमल पारीक,विद्यालय के विशेष शिक्षक धीरज सिंह व वार्डन अनीता कवर मौजूद रहे।