जयपुर। कांग्रेस (Congress) पार्टी की महासचिव प्रियंका गांधी स्टार प्रचारक के रूप में राजस्थान विधानसभा चुनावी रण में प्रत्याशियों के लिए जनता से समर्थन मांग रही है। प्रचार प्रसार की पतवार अपने हाथ में ले चुकी प्रियंका गांधी राजस्थान में पांच दिन में दूसरी सभा कर चुकी है, यूं राजस्थान में उनका ये तीसरा दौरा है। बुधवार को झुंझुनूं में सभा के दौरान दो बड़ी घोषणाओं का ऐलान करते हुए महिला वोटो को साधने की कोशिश की।
यह भी पढ़े: विधानसभा चुनाव में सौ सीटों पर होगी कांग्रेस की अग्नि परीक्षा, आपसी खींचतान से भी जूझना होगा
सीएम अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) ने इस दौरान कहा कि दोबारा सरकार आई तो राजस्थान में हर परिवार की महिला मुखिया को हर साल 10 हजार रुपए दिए जाएंगे। इसे दो या तीन किश्तों में दिया जाएगा। राजस्थान में कांग्रेस के 2 चुनावी वादों में महिलाओं को ₹10 हजार हर साल मिलने के साथ ही 500 रुपए में सिलेंडर 1 करोड़ 5 लाख परिवारों को दिया जाएगा। अभी 500 रुपए में सिलेंडर 76 लाख परिवारों को मिल रहा है।
केंद्र सरकार पर बोला हमला
सभा में प्रियंका गांधी ने केंद्र की भाजपा (bjp) सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि इनके पास कोई विजन नहीं है। रोजगार पैदा नहीं कर रहे। पब्लिक सेक्टर कंपनी से रोजगार बनते थे, उन्हें इस सरकार ने अपने बड़े उद्योगपति दोस्तों को बेच दिया। यदि सभी उद्योगपतियों को देते तो दिक्कत नहीं होती, इससे रोजगार बढ़ते, लेकिन इस सरकार ने चुनिंदा लोगों को दिए। खेती-किसानी भी अपने मित्रों को सौंपने वाले थे। प्रियंका गांधी ने एक बार फिर जनता से अपील करते हुए कहा कि ऐसे नेताओं को चुनें जो देश के लिए सोचें, जो देश के विकास के लिए काम करें। जो देश के युवाओं को रोजगार दें।