जयपुर। Hero Karizma एक जमाने में भारतीय युवाओं की फेवरेट बाइक में शुमार थी। अब खुशखबरी ये है कि ये यबाइक नए अवतार में आ रही है। इस साल नई हीरो करिज्मा को इंडियन मार्केट में पेश किया जा रहा है। यह अपने पुराने मॉडल के मुकाबले बेहतर लुक-फीचर्स और नए इंजन से लैस होगी। हीरो मोटोकॉर्प अपनी 2 और पॉपुलर मोटरसाइकल पर काम कर रही है, जो कि Hero XPulse 400 और Hero Xtreme 400S है।
भूल जाएंगे Ertiga और Creta, इन खूबियों के साथ आ रही है Citroen C3 Plus
210cc का लिक्विड कूल्ड इंजन पावरफुल इंजन
नई हीरो करिज्मा को ब्रैंड न्यू इंजन और नए प्लैटफॉर्म के साथ पेश किया जाएगा। पुरानी करिज्मा में 223cc का एयर-कूल्ड फ्यूल इंजेक्टेड इंजन देखने को मिलता था, जो कि 20bhp की पावर जेनरेट करता था। वहीं, नई हीरो करिज्मा में ज्यादा पावरफुल 210cc का लिक्विड कूल्ड इंजन देखने को मिलेगा और यह 25bhp पावर के साथ ही 30Nm का पिक टॉर्क जेनरेट कर सकेगा। इस मोटरसाइकल में 6 स्पीड गियरबॉक्स देखने को मिलेंगे।
Bajaj ने नए अवतार में पेश की पॉपुलर Pulsar 220F बाइक, ये खूबियां देख दीवाने हो रहे युवा
प्रीमियम मोटरसाइकल सेगमेंट में इनसे है टक्कर
नई हीरो करिज्मा के लुक और फीचर्स की बात करें तो मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, देखने में यह पुरानी करिज्मा से काफी मिलती-जुलती होगी। दरअसल, अपने फेयरी लुक की वजह से हीरो की यह मोटरसाइकल युवाओं में काफी लोकप्रिय थी। अब नई करिज्मा के जरिये कंपनी प्रीमियम मोटरसाइकल सेगमेंट में बजाज और सुजुकी के साथ ही टीवीएस और यामाहा जैसी कंपनियों से मुकाबला करेगी।
Mercedes-Benz का बड़ा धमाका, एक साथ लॉन्च करेगी ये 4 नई इलेक्ट्रिक कारें
प्रीमियम और ज्यादा पावरफुल
हीरो मोटोकॉर्प प्रीमियम और ज्यादा पावरफुल मोटरसाइकल सेगमेंट में अच्छा नहीं कर पा रही है। वहीं, कम्यूटर सेगमेंट में यह देश-दुनिया में अपना जलवा बिखेर रही है। आने वाले समय में कंपनी अपनी प्रीमियम बाइक में लुक और फीचर्स के साथ ही पावर पर काफी काम करने जा रही है, जिसके कि वह युवाओं को बेहतर विकल्प दे सके और बाकी टू-व्हीलर कंपनियों को कड़ी टक्कर दे सके।