ACB raids house of senior IAS Meghraj Singh Ratnu: सहकारिता विभाग के रजिस्ट्रार और सीनियर आईएएस मेघराज सिंह रतनू के घर आज सुबह (ACB) का छापा मारा गया है। आईएएस रतनू के जगतपुरा आवास पर एसीबी की ओर से कार्रवाई की जा रही है। उनके ऑफिस पर भी एसीबी की टीम पहुंची है। आय से अधिक संपत्ति होने की शिकायत पर एसीबी की ओर से ये कार्रवाई की गई है। जयपुर ही नहीं रतनू के ससुर डॉ. रिछपाल रतनू के घर पर भी लक्ष्मणगढ़ में एसीबी की एक टीम पहुंची है।
Rajasthan Election 2023: बिहार की पार्टी ने मारी राजस्थान में एंट्री, 12 उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतारे
एसीबी को मेघराज सिंह रतनू के खिलाफ कुछ समय पहले शिकायत की गई थी। इस शिकायत के बाद एसीबी ने जांच की, जिसमें वो रतनू को ट्रैप नहीं कर सकी। एसीबी ने जांच में रतनू की संपत्ति का भी पता किया। जिसमें कई बेनामी संपत्ति की जानकारी होने का पता चला। जयपुर, सीकर, हनुमागढ़ में परिचित और रिश्तेदारों के यहां
भी एसीबी की टीम पहुंची है।
Rajasthan Elections 2023: सीएम गहलोत ने दी Free Laptop की गारंटी, यहां देखें सभी 7 गारंटियां
रतनू प्रमोट होकर आईएएस बनें हैं। पहले वे नेशनल हेल्थ मिशन के एडिशनल मिशन डायरेक्टर, हॉर्टिकल्चर डिपार्टमेंट में कमिश्नर भी रहे हैं। 2019 कार्यकाल में उन्हें जोधपुर डेवलपमेंट अथॉरिटी के कमिश्नर पद पर रहते हुए एपीओ भी कर दिया गया था।2021 में उन्हें हॉर्टिकल्चर डिपार्टमेंट में पद दिया गया था।