प्रधानमंत्री मोदी आज लॉन्च करेंगे मेरा युवा भारत: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को ‘मेरी माटी- मेरा देश’ अभियान समारोह के समापन में हिस्सा लेकर मेरा युवा भारत योजना की शुरुआत करेंगे। वह सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर अमृत वाटिका व अमृत महोत्सव स्मारक का उद्घाटन भी करेंगे।
युद्धविराम के लिए इस्राइली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने जताई असहमति: इस्राइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि मैं युद्धविराम को लेकर इस्राइल की स्थिति साफ करना चाहता हूं। इस्राइल सात अक्तूबर को शुरू हुए युद्ध के लिए युद्धविराम की घोषणा नहीं कर सकता।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ईडी ने भेजा नोटिस: अब मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को प्रवर्तन निदेशालय ने नोटिस भेजा है। नोटिस में उन्हें दो नवंबर को पूछताछ के लिए बुलाया गया है। इससे पहले मुख्यमंत्री को सीबीआई अप्रैल महीने में पूछताछ के लिए बुला चुकी है।
यह भी पढ़े: Jaipur News: वरिष्ठ पत्रकार मणिमाला शर्मा अमृता प्रीतम पोएट्री पुरस्कार से सम्मानित
विश्व कप में अफगानिस्तान की तीसरी जीत: वनडे विश्व कप 2023 के 30वें मैच में अफगानिस्तान ने श्रीलंका को हरा दिया है। हार के साथ श्रीलंका के लिए आगे का रास्ता मुश्किल हो गया है। वहीं, अफगानिस्तान ने इंग्लैंड और पाकिस्तान के बाद श्रीलंका को भी हरा दिया है।
विश्व कप में पाकिस्तान के खराब प्रदर्शन पर इंजमाम उल हक ने दिया इस्तीफ़ा: क्रिकेट विश्व कप 2023 में पाकिस्तान के खराब प्रदर्शन के बीच पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम-उल-हक ने सीनियर पुरुष क्रिकेट टीम के मुख्य चयनकर्ता के पद से इस्तीफा दे दिया है।
लोक भवन में होगी 'तेजस' की स्क्रीनिंग, कंगना रणौत के साथ फिल्म देखेंगे सीएम योगी आदित्यनाथ: टिकट खिड़की पर निराशाजनक स्थिति के बावजूद, कंगना फिल्म 'तेजस' को अपने दर्शकों तक पहुंचाने की कोशिश कर रही हैं। 'तेजस' कमाई के मामले में बॉक्स ऑफिस पर संघर्ष कर रही है।
इस्राइल का गाजा पर दो तरफ से हमला: इस्राइली सेना ने उत्तरी गाजा पट्टी में जमीनी अभियान के साथ हवाई हमले भी बढ़ा दिए हैं। इस्राइली सैनिकों ने टैंक-बख्तरबंद गाड़ियों के साथ गाजा के मुख्य मार्गों व रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण स्थानों पर मोर्चा संभाल लिया है।
एआई से बनाए डीप फेक वीडियो-फोटो में लगाने होंगे वाटरमार्क: अमेरिका में राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कानूनी नियम जारी किए हैं। जिसके तहत एआई के जरिये बनाये डीप फेक फोटो-वीडियो पर वाटरमार्क जरूरी करने से लेकर जैविक व परमाणु हथियार बनाने में एआई के उपयोग पर रोक शामिल हैं।
आठवीं बार बैलोन डी'ओर पुरस्कार से सम्मानित हुए मेसी: फुटबॉल के दिग्गज लियोनेल मेसी एक बार फिर प्रतिष्ठित बैलोन डी ओर पुरस्कार जीत गए हैं। मेसी को आठवीं बार बैलोन डी ओर पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।
आईडीएफ ने हमास के कब्जे से महिला सैनिक को छुड़ाया: इस्राइली सेना ने गाजा में जमीनी कार्रवाई के दौरान एक महिला सैनिक को छुड़ाया है। हमास आतंकी 240 लोगों को बंधक बना ले गए थे, जिनमें कई सैनिक हैं। पीएम नेतन्याहू ने दी बधाई।
यह भी पढ़े: Rajasthan Election: आज से नामांकन प्रक्रिया शुरू, जानें अंतिम तारीख, समय और जमानत राशि के बारे में