जयपुर। चैत्र नवरात्रि की महाअष्टमी 29 मार्च को मनाई जा रही है। इस महाअष्टमी के दिन महागौरी का विशेष पूजन किया जाता है। इस दिन लोग 9 दिन व्रत रखकर कन्या पूजन करते हैं। नवरात्र में देवी मां के 9 स्वरूपों की पूजा की जाती है। इस बार अष्टमी तिथि बहुत शुभ है क्योंकि इस दिन जया तिथि यानी अष्टमी भी है जो दिनभर रहेगी। इस दिन आर्द्रा नक्षत्र भी रहेगा। महालक्ष्मी और शोभन नाम के शुभ योग बनने के कारण कन्या पूजन आदि भी अच्छा रहेगा। आप भी देवी मां की अराधना में लीन हो जाएं और MorningNewsIndia के तौर पर ये मैसेज जरूर शेयर करें जिनको पढ़कर आपके अपने पढ़कर कृतार्थ महसूस करें और आगे भी शेयर करें, ताकि मां देवी की कृपा प्राप्त हो।
चंद्रपुर की सागौन लकड़ी से बनेंगे राम मंदिर के गेट, जानिए वैज्ञानिकों ने क्यों दी ये सलाह
Maha Ashtami wishes as morningnewsindia to send everyone
1. मां की महिमा है बड़ी प्यारी
अपने भक्तों पर कृपा करने वाली
भक्तों के हर संकट को हरने वाली,
मां के चरणों में ही है खुशहाली
2. जिनके घर में मां का होता है सम्मान
उनकी हर प्रार्थना मां करती है पूरी
अपने भक्तों के काम काज संवारती
सोमवार को करें ये 10 आसान उपाय, महाकाल की जीवन भर बनी रहेगी कृपा
3. मां दुर्गा दुष्टों का संघार करती है,
अपने भक्तों का उपकार करती है.
4. चारों ओर है छाया अंधेरा
कर दे मां रोशन जीवन मेरा।
तुझ बिन कौन है यहां मेरा
तू जो आए सामने हो जाए सवेरा