China Controversial Map: Israel Hamas War : इजरायल-हमास युद्ध की खबरों के बीच चीन ने अपनी एक हरकत (China News) से दुनियाभर के देशों का ध्यान अपनी तरफ खींचा है। दरअसल, चीन ने एक नक्शा (China Release Map) जारी किया है, जिसमें से इजरायल का नाम ही पूरी तरह हटा दिया है।
यह भी पढ़े: America Nuclear Bomb: 360 किलोटन का परमाणु बम बना रहा अमेरिका, ताकत जान छूटेंगे पसीने
चीन के नक्शे पर उठे सवाल
विदेशी मीडिया रिपोर्ट्स में दावे के अनुसार चीन की कंपनियां बाइडु और अलीबाबा के ऑनलाइन नक्शों में से इजरायल का नाम ही गायब है। बाइडु के नक़्शे में इस्राइल और फलस्तीन की सीमाओं को तो दर्शाया गया है लेकिन दोनों के नाम उड़ा दिए गए है। नक़्शे की जानकारी सामने आते ही विवाद हो गया है।
चीनी भाषा वाले इन नक्शों में लक्जमबर्ग जैसे छोटे देश का नाम शामिल है, लेकिन इजरायल जैसे अहम और बड़े देश का नाम शामिल न होना चीन की विरोधी भाव को दिखाता है। मामला सामने आने के बाद न चीन सरकार ने कुछ कहा है और ना ही अलीबाबा या बाइडु दोनों ही कंपनियों ने कुछ प्रतिक्रिया दी है।
फलस्तीन का किया था चीन ने समर्थन
इस्राइल हमास के युद्ध में चीन ने हमास के हमले की निंदा नहीं की थी। लेकिन फलस्तीन का समर्थन किया था। जब आलोचना हुई तो चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने इस्राइली समकक्ष एली कोहेने के साथ हुई बातचीत में स्वीकार किया कि इस्राइल को अपनी सुरक्षा करने का पूरा अधिकार है।
यह भी पढ़े: Terrorist Organization Hezbollah: 130000 मिसाइलें हैं हिजबुल्लाह के पास, इजराइल का नंबर 1 दुश्मन