यूट्यूबर एल्विश यादव शनिवार, 4 नवंबर को पुलिस के रडार पर आ गए। बिग बॉस फेम विजेता एल्विश यादव को कोटा से पुलिस ने गिरफ्तार किया। हालांकि , उन्हें बाद में छोड़ दिया गया। एल्विश सड़क मार्ग से कोटा ग्रामीण क्षेत्र में जा रहे थे। यहां पुलिस ने एल्विश यादव को चेकिंग के दौरान पकड़ा था।
एल्विश यादव की पहचान उजागर होते ही राजस्थान पुलिस ने नोएडा पुलिस से बातचीत की। जब नोएडा पुलिस ने एल्विश के वांटेड होने की बात से इनकार कर दिया तो उसे छोड़ दिया गया। कोटा ग्रामीण पुलिस के मुताबिक एल्विश यादव को पूछताछ के लिए रुकवाया था, बाद में छोड़ दिया गया।
नाकाबंदी के दौरान पकड़े गए एल्विश
राजस्थान में विधानसभा चुनाव के चलते प्रदेशभर में नाकेबंदी जारी है। रूटीन चेकिंग में नाकाबंदी के दौरान पंजाब नंबर की गाड़ी दिखाई दी, जिसमें तीन से चार लोग सवार थे। पुलिस ने बताया कि पूछताछ में पता चला कि इनमें एल्विश यादव है तो नोएडा पुलिस से बातचीत की गई और बाद में छोड़ दिया गया।
यह भी पढ़े: Elvish Yadav पर केस दर्ज, कोबरा सांप और रशियन लड़कियों से जुड़ा है मामला