ICC ODI World Cup 2023 के 37वें मुकाबले में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को हरा दिया। मैच में भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे में रनों के हिसाब से सबसे बड़ी जीत हासिल की है। भारत ने कल रविवार, 5 नवंबर को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले गए मैच में अफ्रीका को 243 रनों से शिकस्त दी है। इसी के साथ भारत की वनडे फॉर्मेट में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रनों के लिहाज से सबसे बड़ी जीत है। इससे पहले 2003 में 153 रन से हराया था।
विराट ने लगाया 49वां वनडे शतक
मैच का सबसे बड़ा आकर्षण विराट कोहली और रविंद्र जडेजा रहे। मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के लिए विराट कोहली ने शानदार नाबाद शतकीय पारी खेली। यह उनके वनडे करियर का 49वां शतक रहा। इसी के साथ विराट ने महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के वनडे में 49 शतकों के विश्व रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। विराट की इस उपलब्धि पर खुद सचिन ने ट्वीट लिखा और कहा विराट तुम अगले कुछ दिनों में रिकॉर्ड ध्वस्त भी करोगे।
अय्यर और विराट की विशाल साझेदारी
ईडन गार्डन्स में खेले गए मैच में Team India ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। टीम के लिए कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने पारी की बेहतरीन शरूआत की। कप्तान रोहित ने 24 गेंदों में 40 रन की पारी खेली। वहीं, शुभमन गिल 23 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद विराट और श्रेयस अय्यर ने मोर्चा संभाला और तीसरे विकेट के लिए जबरदस्त साझेदारी की। विराट (101) अंत तक टिके और श्रेयस अय्यर ने 77 रन की बेहतरीन पारी खेली।
रविंद्र जडेजा का पंजा अफ्रीका पर भारी
भारतीय पारी के अंत में सूर्यकुमार यादव ने 22 रन बनाये। रविंद्र जडेजा ने 29 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेलकर भारत को 5 विकेट पर 326 रन तक पहुंचाने में मदद की। जडेजा और विराट नाबाद लौटे। लक्ष्य का पीछा करते हुए अफ्रीका की टीम भारतीय गेंदबाजी आक्रमण के सामने 27.1 ओवर ही खेल सकी और महज 83 रन पर ऑलआउट हो गई। भारत के लिए जडेजा ने 5, शमी और कुलदीप ने दो-दो और सिराज ने एक विकेट चटकाने में सफलता हासिल की।
यह भी पढ़े: ICC ODI World Cup 2023: Ind vs SL: श्रीलंका को 55 रन पर समेटा, विश्वकप के सेमीफाइनल में भारत