Nitish Kumar Controversy: मेरे बयान से किसी को भी ठेस पहुंची हो तो मैं उसके लिए माफी मांगता हूं। मैं खुद अपनी निंदा करता हूं। यह कहते हुए बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने महिलाओं को लेकर की गई अपनी आपत्तिजनक टिप्पणी पर बुधवार सुबह माफी मांगी। उनके बयान के बाद से ही सभी ओर उनका विरोध किया जा रहा था। जिसके दूसरे दिन विधानसभा के बाहर ही नहीं सदन में भी उन्होंने कई बार हाथ जोड़कर खेद प्रकट किया।
माफी मांगते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि, मेरे बयान से किसी को भी ठेस पहुंची हो तो मैं उसके लिए माफी मांगता हूं। मैं खुद अपनी निंदा भी करता हूं। जनसंख्या नियंत्रण के लिए शिक्षा जरूरी है, मैं सिर्फ शिक्षा से जनसंख्या वृद्धि में आने वाले परिवर्तन को बताना चाहता था। मेरे कहे गए शब्दों से किसी को भी दुख पहुंचा हो तो मैं माफी मांगता हूं। मेरी माफी के बाद भी अगर कोई निंदा कर रहा है तो मैं उसका भी अभिनंदन करता हूं।
मणिपुर में फिर हिंसा भड़काने की कोशिश, अब सैनिक के परिवार को किया अगवा
पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने दिया बयान
सीएम नीतीश कुमार के बयान पर बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने कहा है कि, ऐसी बात नीतीश कुमार के मुंह से गलती से ही निकल सकती है। इस पर उन्होंने माफी भी मांग ली है। इसलिए सदन चलते रहना चाहिए।
विधायकों ने उठाई कुर्सियां
बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र का यह तीसरा दिन है। जैसे ही नीतीश विधानसभा पहुंचे तो वहां बीजेपी विधायकों की ओर से नारेबाजी की जा रही थी। जिसके बाद उन्होंने मीडिया के सामने जनसंख्या नियंत्रण को लेकर अपने दिए गए बयान पर माफी मांगी। इसके बाद सदन की कार्यवाही शुरू की गई। वहीं बीजेपी विधायकों ने हंगामा शुरू कर उनके इस्तीफे की मांग की। इस दौरान बीजेपी विधायकों ने सदन में कुर्सियां भी उठाई। इसके बाद सदन की कार्यवाही को दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित किया गया।