जयपुर। राजस्थान में इस बार विधानसभा (Rajasthan Assembly Election) का चुनाव काफी दिलचस्प होने वाला है,क्योंकि एक तरफ प्रदेश में गहलोत सरकार अपनी योजनाओं के बल पर फिर से वापसी की तैयारी कर रही है तो वहीं दूसरी तरफ बीजेपी को उम्मीद है कि 5 साल खत्म होते ही पुराने रिवाज को देखते हुए प्रदेश की जनता सरकार को बदल देगी। ऐसे में अब बीजेपी कांग्रेस द्वारा की गई घोषणाओं को छलावा बताते हुए कांग्रेस पार्टी को घेरने मे लगी है।
कांग्रेस की गारंटी रथ यात्रा को लेकर उठाए सवाल
कांग्रेस द्वारा प्रचारित किसानों की कर्ज माफी,सस्ते गैस सिलेंडर, फ्री लैपटॉप गारंटी योजना, गृह लक्ष्मी योजना, OPS गारंटी योजना को राजस्थान की जनता के साथ केवल छलावा बताया हैं। गौरतलब है कांग्रेस ने मंगलवार को अपनी 7 गारंटियों को लेकर यात्रा का आगाज कर दिया है। सीएम ने गारंटी यात्रा के रथों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान सीएम के साथ प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा और सह प्रभारी अमृता धवन, काजी निजामुद्दीन, खाद्य मंत्री प्रताप सिंह, अर्चना शर्मा समेत कांग्रेस के कई नेता पूजा में मौजूद रहे। कांग्रेस के ये गारंटी रथ प्रदेशभर में जाएंगे और इन गारंटियों का प्रचार-प्रसार करेंगे।
5 साल के कार्यकाल में 9 बार बिजली की दरें बढ़ाई
प्रदेश बीजेपी प्रवक्ता लक्ष्मीकांत भारद्वाज ने कहा कि,इन्होंने वादा किया था कि एक पैसा बिजली का बिल में नहीं बढ़ाएंगे, लेकिन सीएम गहलोत ने अपने 5 साल के कार्यकाल में 9 बार बिजली की दरें बढ़ाई हैं। उन्होंने कहा कि राजस्थान की जनता ठगी गई, यही कारण था कि उसने लोकसभा के चुनाव में 25 लोकसभा सीटें बीजेपी की झोली में डाल दी।
देश में लाखों युवा बेरोजगार
बीजेपी प्रवक्ताओं ने कहा कि सरकार बने 5 साल हो गए हैं, उन्होंने वादा किया था कि राजस्थान के युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देंगे। केवल 1 लाख युवाओं को बेरोजगारी भत्ता दिया है। राहुल गांधी और अशोक गहलोत पूरे राजस्थान के लोगों को गारंटी दे रहे हैं कि किसानों का एक-एक पैसा माफ कर देंगे। 99 हजार 600 करोड़ का कर्ज राजस्थान के जनता पर था।
बिजली बिलों में नही आई कमी
बीजेपी प्रवक्ताओं ने कहा, इन्होंने वादा किया था कि एक पैसा बिजली का बिल में नहीं बढ़ाएंगे, लेकिन सीएम गहलोत ने अपने 5 साल के कार्यकाल में 9 बार बिजली की दरें बढ़ाई हैं। उन्होंने कहा कि राजस्थान की जनता को कांगेस ने ठगा है ये बात अब जनता जान गई है, जनता ने लोकसभा के चुनाव में 25 लोकसभा सीटें बीजेपी की झोली में डाल दी। और अब विधानसभा चुनाव में राजस्थान में पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी।
ये भी पढ़े : Rajasthan Election: चुनाव से पहले मेवाड़ में BJP को झटका, आक्या समेत 35 ने दिया इस्तीफा